ETV Bharat / state

40 वर्षों बाद पंरपरा की वापसी, निकाला गया 'नारोन्या' का जुलूस, भगवान विष्णु ने किया था हिरण्यकश्यप का वध - betul Rama Navami old tradition

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 12:17 PM IST

BETUL RAMA NAVAMI OLD TRADITION
बैतूल में निकाला गया नारोन्या का जुलूस

रामनवमी के अवसर पर बैतूल में 40 साल बाद पुरानी परंपरा को निभाया गया. नगर में नरसिंह भगवान अवतार 'नारोन्य' का भव्य जुलूस निकाला गया. बता दें कि भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप में घमंडी राजा हिरण्यकश्यप का वध किया था. तभी से यह परंपरा मनाई जा रही है.

बैतूल में निकाला गया नारोन्या का जुलूस

बैतूल। धार्मिक नगरी बैतूल में बरसों पुरानी परंपरा जो कि पिछले चालीस सालों से बंद थी, इस परंपरा को आज की नई पीढ़ी ने फिर से पुनर्जीवित कर दिया और राम नवमी के अवसर पर नगर में नरसिंग भगवान अवतार नारोन्य का जुलूस बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया, जिसमे सैकड़ों लोग शामिल हुए. दरअसल नगर में होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों को लोग बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. ऐसा ही बरसों पुराना एक आयोजन जो कि रामनवमी की रात को आयोजित किया जाता था, जिसे "नारोन्या" नाम से जाना जाता था, जिसमें एक व्यक्ति को भगवान नरसिंह अवतार में सजाया जाता था और पूरे नगर में दौड़ाया जाता था. इस दौर यह नरसिंह अवतार भीड़ में शामिल लोगों के पीछे दौड़कर उन्हें लात मारता था.

हिरण्यकश्यप को प्राप्त था वरदान

आज के इस आधुनिकता के दौर ने इस तरह के आयोजनों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इस आयोजन को करने के पीछे की वजह जानकर विलास जोशी ने बताया कि ''हिरण्यकश्यप का वर्णन पौराणिक कथाओं में मिलता है. जिसमें राजा हिरण्य कश्यप ने कठोर तपस्या से ब्रम्हा जी से वरदान प्राप्त किया था की कोई मानव उसे मार न सके. न ही उसकी मृत्यु दिन में हो न रात में, न घर के भीतर न ही बाहर न आकाश में न धरती पर, न अस्त्र से न शास्त्र से. भगवान के इस वरदान से राजा हिरण कश्यप को घमंड हो गया था और वह प्रजा से भगवान की तरह स्वयं की पूजा करवाता था.''

भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार में किया हिरण्यकश्यप का वध

विलास जोशी जानकार ने बताया कि ''राजा हिरण कश्यप अपने पुत्र प्रहलाद से भी नफरत करता था क्योंकि प्रहलाद भगवान विष्णु की पूजा करता था. इसलिए राजा हिरण कश्यप ने प्रहलाद को मारने का आदेश दिया था. जिसके बाद भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर राजा हिरण्यकश्यप का वध किया था. तब से ही नरसिंह अवतार को पूजा जाने लगा था.'' इसी कथा को लेकर रामनवमी पर बैतूल बाजार के प्राचीन मंदिर काला मंदिर से नरसिंह अवतार नारोन्या को निकाला जाता था और पूरे नगर में घुमाया जाता था. इस बंद हुए आयोजन को इस राम नवमी पर युवाओं ने पुनर्जीवित किया.

Also Read:

श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ, चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में झोंकी ताकत - KAMALNATH IN CHHINDWARA

125 साल पुराने मंदिर में राम नवमी के दिन लगती है भक्तों की भीड़, अनोखी हैं इस मंदिर की प्रतिमा - Pattabhiram Temple Of Harda

बुरहानपुर में मनाई गई भव्य राम नवमी, पूर्व मंत्री अरुण यादव ने चलाई लेझम - Arun Yadav Play Lejham

भगवान नरसिंह अवतार में नगर में घुमाया

सनातन सेना के सदस्य शिवा मालवीय दीपक वर्मा ने बताया कि ''नई पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए इस आयोजन को शुरू किया है. बुराई पर अच्छाई की जीत होती है ऐसा संदेश दिया है. पुराने काला मंदिर से इस जुलूस को रात के अंधेरे में मशाल की रोशनी में पूरे नगर में घुमाया था जिसे लोगों ने बहुत सराहा है.''

Last Updated :Apr 18, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.