ETV Bharat / state

फ्लोर टेस्ट से पहले CM की तारीफ में बोले सहनी- 'नीतीश ने कई ऐसे काम किए हैं जो तारीफ-ए-काबिल है'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 10:33 PM IST

VIP supremo Mukesh Sahni: बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी उथल-पुथल मचा हुआ है. वहीं मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने बिहार में कई ऐसे काम किए हैं, जो तारीफ के काबिल है. महागठबंधन सरकार गिराने में लगी है तो एनडीए बचाने में लगी है. पढ़ें पूरी खबर.

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी

पटना: बिहार के सियासी उथल-पुथल के बीच सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि दोनों गठबंधन अपने-अपने तरीके से राजनीति कर रहे हैं. कल जो भी होगा वह सब सामने आ ही जाएगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ महागठबंधन है दूसरी तरफ एनडीए है. महागठबंधन सरकार गिराने में लगी है तो एनडीए बचाने में लगी है. अब देखिए कल विधायक क्या करते हैं. मेरी ओर से दोनों को शुभकामनाएं.

नीतीश कुमार ने कई अच्छे काम किये: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने बिहार में कई ऐसे काम किए हैं, जो तारीफ के काबिल है. मैं पहले भी कह चुका हूं नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं. मैं पहले भी उनका सम्मान करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में जो नियम है. उससे वे अलग तरीके से काम भी करते रहे हैं, फिर भी मैं तो सम्मान करता ही रहूंगा.

"महागठबंधन सरकार गिराने में लगी है तो एनडीए बचाने में लगी है. मैं कोई ज्योतिषी नहीं. दोनों अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. अब देखिए कल विधायक क्या करते हैं. मेरी ओर से दोनों को शुभकामनाएं."-मुकेश सहनी, प्रमुख,विकासशील इंसान पार्टी

युवा दूसरे राज्य में जाकर मजदूर बनकर रह गए हैं: पटना में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि कल खेला होगा? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं. दोनों अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. मेरी ओर से दोनों को शुभकामनाएं. सहनी ने कहा कि युवा के लिए जब भी बिहार में नौकरी, रोजगार की बात की जाती है. तब अड़चने पैदा की जाती हैं. यही कारण है कि यहां के युवा दूसरे राज्य में जाकर मजदूर बनकर रह गए हैं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आने वाले समय में लोग इसका हिसाब लेंगे.

ये भी पढ़ें:

JDU के भोज में 9 विधायक नहीं पहुंचे, मची खलबली ! ये हैं उनके नाम

12 फरवरी इम्तिहान की घड़ी, विधायकों से ह्वीप पर साइन करा रही है पार्टियां, एक क्लिक में जानें दिनभर की कहानी

तेजस्वी आवास पर MLA के लिए पहुंचा गीजर से लेकर चप्पल तक, बोली JDU- 'ये राजनीतिक नजरबंदी है'

'NDA मजबूत, जंगलराज वाले होंगे टांय-टांय फिस्स', दिल्ली से आते ही मंत्री संतोष सुमन का बड़ा दावा

बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी

'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.