ETV Bharat / state

WATCH : बरेली में दो होमगार्डों ने चौकीदार को बंदूक की बट और लात-घूंसों से पीटा - Home guards beat watchman

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:48 AM IST

Updated : May 15, 2024, 1:04 PM IST

बरेली की नवाबगंज तहसील में दो दबंग किस्म के होमगार्डों ने चौकीदार (Home Guards Beat Watchman) की बंदूक की बट और लात घूसों से पिटाई कर दी. चौकीदार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं चौकीदार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है.

चौकीदार से मारपीट.
चौकीदार से मारपीट. (Photo Credit ; Social Media)

बरेली में होमगार्डों की पिटाई का यह वीडियो हुआ वायरल. (Video Credit ; Etv Bharat)

बरेली : बरेली की नवाबगंज तहसील में दो होमगार्डों ने गुंडई दिखाते हुए चौकीदार की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों होमगार्ड चौकीदार की लात घूसों और राइफल की बट से पिटाई करते दिख रहे हैं. वहीं चौकीदार की शिकायत पर नवाबगंज कोतवाली में दोनों होमगार्ड के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार नवाबगंज थाने में चौकीदार है. मंगलवार को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की खतौनी निकलवाने के लिए तहसील नवाबगंज गया था. जहां तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल का किसी बात को लेकर वीरेंद्र से विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों दबंग होमगार्डों ने वीरेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान होमगार्डोंं द्वारा की गई दबंगई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि दोनों होमगार्ड ने आरोपियों ने उसके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. गाली गलौज के बाद इसे लात घूसों और राइफल की बट से मारा. नवाबगंज के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि चौकीदार की शिकायत पर दोनों होमगार्ड के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


चुनावी टिप्पणी को लेकर हुई मारपीट : बताया जा रहा है कि चौकीदार वीरेंद्र कुमार के तहसील कार्यालय पहुंचने पर होमगार्ड रामपाल और वीर बहादुर ने चुनाव को लेकर कोई टिप्पणी की. टिप्पणी का विरोध कर पर दोनों होमगार्ड ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी. हालांकि तहसील के अंदर मारपीट होती देख भीड़ लग गई, पर किसी ने बीच बचान की कोशिश नहीं की.




यह भी पढ़ें : युवक ने अपने उधार के तीन हजार रुपये वापस मांगे, तो दोस्तों ने कर दी हत्या - Bareilly Murder

यह भी पढ़ें : 7 महीने, 14 मर्डर...एक ही पैटर्न! निशाने पर 40 से 70 साल की महिलाएं, बरेली में साइको किलर की दहशत

Last Updated :May 15, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.