ETV Bharat / state

शाजापुर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नाई की अनूठी पहल, पूरे शहर में बनी चर्चा का विषय - Barber initiative voting Shajapur

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:45 PM IST

SHOW MARK GET 50 PERCENT DISCOUNT
स्याही का निशान दिखाओ 50 प्रतिशत डिस्काउंट पाओ (ETV Bharat)

शाजापुर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक नाई ने अनूठी पहल की है जिसकी शहर में खूब तारीफ हो रही है. उसने 13 मई को मतदान करने वालों को कटिंग में 50 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही है.

शाजापुर में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए नाई की अनूठी पहल (ETV Bharat)

शाजापुर। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ कई संस्थाएं भी काम कर रही हैं. शहर में होने वाले हर छोटे बड़े आयोजन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा मतदान की शपथ दिलाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. जिले में एक नाई ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने अनूठी पहल की है. पहल पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसकी लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

स्याही का निशान दिखाओ 50 प्रतिशत डिस्काउंट पाओ

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में कम मतदान को देखते हुए और जिला प्रशासन से प्रेरित होकर सैलून संचालक ने भी अनूठी पहल की है. नई सड़क पर सैलून चलाने वाले जीवन वर्मा ने मतदान करने वालों को 50 प्रतिशत डिस्काउंट दिया है. जीवन वर्मा ने बताया कि "लोकसभा निर्वाचन में अब तक हुए दो चरणों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. जो उन्हें अच्छा नहीं लगा. इसी के चलते उनके मन में विचार आया कि क्यों न वे भी जिला प्रशासन का सहयोग कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल करें". उन्होंने इसकी शुरूआत की और अपनी दुकान पर एक पम्प्लेट चस्पा कर दिया जिसमें लिखा गया है कि 13 मई सोमवार को मतदान करके निशान दिखाओ और कटिंग पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट पाओ.

ये भी पढ़ें:

मंदसौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठा पहल, आसमान में छोड़े गए हॉट बैलून

कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड

शत प्रतिशत मतदान का है लक्ष्य

हेयर सैलून संचालक वर्मा ने बताया कि "एक अच्छी सरकार बने और हमारा देश तरक्की करे. इसके लिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. जिसके चलते वे अपने यहां आने वाले हर ग्राहक से कहते हैं कि गर्मी से न डरें. आप मतदान केंद्र जाईए. वहां आपको पानी, छांव सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. आप अपने मताधिकार का उपयोग करें". जीवन वर्मा की यह पहल पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.