ETV Bharat / state

खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अवैध कब्जे ध्वस्त

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 9:21 PM IST

राजस्थान के खैरथल में खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेची जा रही है. मामला सामने आने के बाद आईजी उमेश चंद्रा ने किशनगढ़ बास पुलिस थाने को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही 4 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपियों के अवैध कब्जों को हटा दिया है.

बीफ मंडी लगाने का मामला
बीफ मंडी लगाने का मामला

खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा

खैरथल-तिजारा. खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का मामला सामने आया है. इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने किशनगढ़ बास पुलिस थाने को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. आईजी इस पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं. मामला मीडिया में आने के बाद आईजी, खैरथल एसपी, भिवाड़ी एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घटना के सामने आने के बाद गांव से कई कथित गो तस्कर फरार बताए जा रहे हैं.

चार पुलिस कर्मी सस्पेंड : आईजी उमेश चंद्र ने बताया कि खेरथल के किशनगढ़ बास क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की मंडी लगने का मामला सामने आया है. सूचना पर मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे. इस मामले में किशनगढ़ बास थाने के चार पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. साथ ही पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें : Chocolate Controversy: उदयपुर में बिक रही बीफ चॉकलेट, सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही प्रतिबंधित मांस कहां से लाया जा रहा और कहां सप्लाई हो रहा है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जिस जगह खुलेआम प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा था, वहां बीहड़ जैसा नजारा है. मिट्टी के ऊंचे ऊंचे टीले साथ ही पहाड़ी इलाका होना गो तस्करों सहित प्रतिबंधित मांस की मंडी लगाने वालों के लिए एक सुरक्षित जगह है. यहां जल्दी से कोई नहीं पहुंच पाया है.

वन मंत्री संजय शर्मा मौके पर पहुंचे : इस मामले में वन मंत्री संजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने गांव में अवैध कब्जे, अवैध बिजली कनेक्शन पाए जाने के बाद प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाया. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटाने का आदेश दिया है. साथ ही अवैध विद्युत कनेक्शन को हटाने का काम शुरू कर दिया है. मंत्री ने कहा कि बैगर प्रशासन की मिलीभगत से इतना बड़ा काम नहीं होता है. इसमें पुलिस भी मिली हुई है. इस मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी. वहीं, प्रशासन के अधिकारी भी आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रहे हैं. ग्रामीणों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि यहां पिछले कई सालों से ये काम चला आ रहा है.

अवैध कब्जों को किया ध्वस्त : खैरथल के किशनगढ़ बास में प्रतिबंधित मांस की मंडी लगने के मामले में कार्रवाी की गई है. प्रशासन की ओर से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया है. आरोपियों ने सैकड़ों बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. सरकारी भूमि पर कच्चे पक्के निर्माण किए गए थे और खेती भी की जा रही थी. भिवाड़ी एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि सोमवार को प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और अवैध कब्जों पर जेसीबी चलाकर सरसों, गेहूं की फसल को नष्ट किया गया. इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पुलिस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Feb 19, 2024, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.