ETV Bharat / bharat

Chocolate Controversy: उदयपुर में बिक रही बीफ चॉकलेट, सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 6:47 PM IST

उदयपुर के बाजारों में इन दिनों बिक रही 'चिली मिली' नाम की चॉकलेट से विवाद खड़ा (Beef chocolate in Udaipur market) हो गया है. इसे लेकर सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए हैं. खाद्य विभाग ने छापेमारी कर एक दुकान से तीन पैकेट चॉकलेट जब्त किए हैं. पैकेट पर साफ शब्दों में लिखा है कि चॉकलेट में बीफ मिला हुआ है और यह चॉकलेट पाकिस्तान से आ रही है.

Chocolate Controversy, Beef chocolate in Udaipur market
उदयपुर में बिक रही बीफ चॉकलेट.

उदयपुर में बिक रही बीफ चॉकलेट.

उदयपुर. जिले में बिक रही एक खास किस्म की चॉकलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस चॉकलेट के मुद्दे को लेकर भाजपा की ओर से भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. दरअसल झीलों की नगरी उदयपुर में खाद्य विभाग ने एक दुकान से पाकिस्तान निर्मित बीफ जिलेटिन युक्त चॉकलेट्स (Beef chocolate in Udaipur market) के तीन पैकेट जब्त किए हैं. बड़ी बात यह है कि यह चॉकलेट पाकिस्तान से बनकर आ रही है. 'चिली मिली' नाम की यह चॉकलेट जेली की तरह है.

सांसद दीया कुमारी ने उठाए सवाल अब इस चॉकलेट को लेकर भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट किया है (MP Diya Kumari target Gehlot government) कि कांग्रेस राज में पहले तो सिर्फ प्रदेश में अपराधियों को छूट मिल रही थी, लेकिन अब बॉर्डर पार दुश्मन देश पाकिस्तान भी अपने नाकाम इरादों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है. दीया कुमारी ने लिखा कि उदयपुर के बाजार में मेड इन पाकिस्तान बीफ चॉकलेट बिक रही है.

Chocolate Controversy, Beef chocolate in Udaipur market
दीया कुमारी का ट्वीट.

पढ़ें. रणबीर कपूर का बीफ पर बयान बना बवाल, 11 साल पहले एक्टर ने क्या कहा था, जानें

20 रुपए में बिक रही चॉकलेट शहर के बाजार में अन्य कंपनियों के चॉकलेट्स के साथ 'चिली मिली' भी बिक रही है. शहर के देहली गेट चौराहे पर स्थित 'द चॉकलेट' नाम की दुकान में यह चॉकलेट मिली है. 'चिली मिली' चॉकलेट की पैकिंग पर साफ शब्दों में लिखा है कि इसमें बीफ जिलेटिन है. पैकेट पर भी लिखा है कि यह प्रोडक्ट पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में बन रहा है. चॉकलेट निर्माता कंपनी ने की पैकिंग पर यह भी लिखा है कि यह एक नॉनवेज चॉकलेट है और इसके अंदर बीफ मिला है. इसको बाजार में ₹20 में बेचा जा रहा है.

चिकित्सा विभाग भी आया हरकत में चॉकलेट बिकने की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और फूड इंस्पेक्टर ने दुकान पर पहुंच कर 'चिली मिली' के तीन पैकेट जब्त कर लिए. फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि 'द चॉकलेट' शॉप पर बीफ युक्त चॉकलेट बिकने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है. दुकान से बरामद 'चिली मिली' के पैकेट को सैंपल के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि दुकानदार के पास इस चॉकलेट के बिल नहीं हैं और यह सारा माल मुम्बई से खरीदा जा रहा है. अशोक गुप्ता ने कहा कि जांच में चॉकलेट में बीफ पाया गया तो दुकानदार पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.