ETV Bharat / state

बांका के बेटे ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पिता करते हैं सिक्योरिटी गार्ड का काम - Aurangabad wrestling championship

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 5:56 PM IST

सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कुश्ती चैंपियन
सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कुश्ती चैंपियन

Banka Anant Kumar: सिक्योरिटी गार्ड का काम करनेवाले के बेटे ने कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे बांका जिले का नाम रोशन किया है. औरंगाबाद में आयोजित इस चैंपियनशिप में गोल्ड जीतनेवाले अनंत कुमार बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड के रहनेवाले हैं. पढ़िये अनंत की सफलता का सफर,

बांकाः पिता दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं और बेटा पूरे देश में अपने पिता, परिवार और जिले का नाम रोशन कर रहा है. नाम है अंनत कुमार. बांका के शंभुगंज प्रख्ड के रहनेवाले अनंत कुमार ने औरंगाबाद नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में सबको पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. अनंत की इस सफलता से उसके परिवार में खुशी की लहर है.

'दिल्ली से कुश्ती की शुरुआत': मूल रूप से बांका के शंभूगंज प्रखंड के रहने वाले जोगिंदर प्रसाद सिंह के पुत्र अनंत कुमार का कहना है कि "मेरे पापा दिल्ली में रहते हैं और सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में सुपरवाइजर हैं. वहीं से मैंने कुश्ती की शुरुआत की. मैंने गुरु हनुमान के अखाड़े से कुश्ती की शुरुआत की. इस दौरान मैं दिल्ली स्टेट में भी सेकेंड आया."

सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कुश्ती चैंपियन
सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कुश्ती चैंपियन

'पैसे की कमी के कारण आना पड़ा गांव': अनंत बताते हैं कि 2007 में मैं गांव वापस आ गया और गांव के ही बगीचे में अखाड़ा बनाकर प्रैक्टिस शुरू की.गांव के अगल-बगल दंगल का पता करता था और अकेला ही दंगल लड़ने जाता था. 2008 में मेरी मुलाकात कुर्मा हाई स्कूल के टीचर संतोष सिंह से हुई.उन्होंने मुझे प्रखंड लेवल से बांका डिस्ट्रिक्ट लेवल खिलाया.जिले से बिहार राज्यस्तरीय कुश्ती में सिलेक्शन हुआ. जिसके बाद मैंने पटना बीएमपी में गोल्ड मेडल जीता.

सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कुश्ती चैंपियन
सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना कुश्ती चैंपियन

'नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हुआ सेलेक्शन': अनंत ने बताया कि "मेरा नेशनल लेवल पर भी सेलेक्शन हुआ पर मैं नेशनल चैंपियनशिप में नहीं जा पाया. क्योंकि उस समय मैं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चला गया था. वहां मैंने गोल्ड जीता और फिर 4 अप्रैल को ओडिशा के पुरी में आयोजित कम बैक नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड हासिल किया."

ये भी पढ़ेंःबांग्लादेश में साउथ एशियन सैंबो कुश्ती चैंपियनशिप में गया के संदीप ने किया कमाल, रजत पदक पर जमाया कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.