ETV Bharat / state

2008 के दिल्ली सीरियल ब्लास्ट मामले के तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज - 2008 Delhi serial blasts case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 8:52 PM IST

d
d

2008 Delhi serial blasts case: 2008 दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट केस के तीन आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को बेल देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर है. इनका बाहर निकलना ठीक नहीं है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले के तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी. जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इनके खिलाफ आरोप काफी गंभीर हैं, ऐसे में उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने जिन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज करने का आदेश दिया, उनमें मुबीन कादर शेख, साकिब निसार और मंसूर असगर पीरभोई शामिल हैं.

तीनों आरोपियों ने ट्रायल कोर्ट की ओर से जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने कहा कि मुबीन कादर शेख एक क्वालिफायड कंप्यूटर इंजीनियर है और वो इंडियन मुजाहिद्दीन के मीडिया सेल का सक्रिय सदस्य था. उसने बड़ी साजिश के तहत टेरर मेल का टेक्स्ट मैसेज तैयार किया. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा करना सही नहीं है.

कोर्ट ने पीरभोई की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि वो पुणे के एक कंपनी के दफ्तर में काम करता था और उसका काम ई-मेल सॉफ्टवेयर डेवलप करने के अलावा प्रॉक्सी सर्वर, वेब प्रॉक्सी सर्वर डेवलप करने का काम था. वो इंडियन मुजाहिद्दीन के मीडिया ग्रुप का नेतृत्व करता था. तीनों की जमानत याचिका का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने कहा कि इस मामले में शुरू में 497 गवाहों के परीक्षण होने थे, जिनमें 198 का नाम हटाया गया और 282 गवाहों के परीक्षण हो चुके हैं. केवल 17 गवाह ऐसे हैं जिनका परीक्षण नहीं किया गया है. ट्रायल कोर्ट हर शनिवार को इस मामले की सुनवाई करता है ताकि ट्रायल में तेजी लायी जा सके. ट्रायल भी अपने अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़ेंः सपा नेता रामटेक कटारिया की हत्या में छह आरोपियों को आजीवन कारावास - Ramtek Kataria murder case

हाईकोर्ट ने पाया कि इस मामले के आरोपी 2008 से हिरासत में है. ऐसे में ट्रायल में तेजी लाने के लिए ट्रायल कोर्ट इस मामले की हफ्ते में दो बार सुनवाई करे. बता दें, 2008 में दिल्ली के सीरियल ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 135 लोग घायल हुए थे. इस सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन ने ली थी. इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के दौरान संदिग्ध आतंकियों की तलाश में बाटला हाउस में एनकाउंटर के दौरान एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः AAP विधायकों से संपर्क का आरोप लगाने पर केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि याचिका दायर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.