ETV Bharat / state

बगहा में आज भी लगता है भूतों का मेला, चेत्र नवरात्र के दौरान उमड़ती है भारी भीड़ - BHOOTON KA MELA

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 2:50 PM IST

21वीं सदी में भूतों का मेला
21वीं सदी में भूतों का मेला

BAGHA BHOOTON KA MELA : एक तरफ जहां इंसान उन्नति के नये-नये रास्ते गढ़ रहा है वहीं अभी भी कई जगहों पर लोग अंधविश्वास के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं. बगहा के वाल्मीकिनगर के पास भी नवरात्र के दौरान भूतों का मेला लगता है, जहां लोग प्रेतबाधा से मुक्ति के लिए आते हैं, क्या वाकई दूर होती है प्रेतबाधा, पढ़िये पूरी खबर,

बगहा में भूतों का मेला

बगहाः चैत्र या शारदीय नवरात्र के दौरान माताजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन बगहा के वाल्मीकिनगर के गोबरहिया स्थान पर नवरात्र के दौरान लगनेवाला मेला कुछ अलग ही कहानी कहता है. 'भूतों का मेला' के नाम से प्रसिद्ध हो चुके इस मेले में लोग भूत-प्रेत से मुक्ति के लिए आते हैं. लोगों का विश्वास है कि यहां आकर उन्हें प्रेतात्माओं से मुक्ति मिल जाती है.

चेत्र नवरात्र पर उमड़ती है भीड़
चेत्र नवरात्र पर उमड़ती है भीड़

यूपी और नेपाल से भी आते हैं लोगः वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल के बीच स्थित गोबरहिया स्थान पर वर्ष 2001 से भूत-प्रेत से मुक्ति का यह खेल चलता आ रहा है. यहां बिहार के अलावा यूपी और नेपाल के दूरदराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और भूत-प्रेत की बाधाओं समेत बांझपन और अन्य समस्याओं से निजात पाने की गुहार लगाते हैं.

चेत्र नवरात्र पर उमड़ती है भीड़
चैत्र नवरात्र पर उमड़ती है भीड़

कील ठोककर मिलती है बाधाओं से मुक्तिः यहां कील ठोककर, नारियल चढ़ाकर और कपूर की ज्योत जलाकर भूत प्रेत के साये से मुक्ति मिलती है.गोबरहिया स्थान के पुजारी हरेंद्र राम उर्फ ललका बाबा का कहना है कि "समस्याओं से ग्रसित लोग श्रद्धा से पहुंचते हैं और कपूर-अगरबत्ती जला कर माता से गुहार लगाते हैं. यहां सिर्फ भूत-प्रेत की बाधाओं से ग्रसित लोग ही नहीं आते बल्कि दूसरी समस्याओँ से परेशान लोग भी आते हैं."

बगहा में भूतों का मेला
बगहा में भूतों का मेला

शारदीय और चैत्र नवरात्र में उमड़ती है भीड़ः यूपी के गोरखपुर से आई महिला ने बताया कि " माता यहां आनेवाले हर व्यक्ति की मुराद पूरी करती हैं." इस जगह पर शारदीय और चैत्र नवरात्र में लोगों का तांता लगा रहता है. चैत्र महीने में तो 15 दिनों तक भारी भीड़ उमड़ती है.आपको यहां सर पटकते, जमीन पर लोट-पोट होते, नाचते-गाते और विलाप करते लोग नजर आ जाएंगे.

चेत्र नवरात्र पर उमड़ती है भीड़
चेत्र नवरात्र पर उमड़ती है भीड़

ये भी पढ़ेंःबिहार में एक ऐसा स्थान जहां लगती है 'भूतों की सर्वोच्च अदालत', प्रेत लगाते हैं हाजिरी, मिलती है तारीख

ये भी पढ़ेंःलो जी! वैज्ञानिक युग में हाईटेक हुए भूत, मोबाइल कॉल से प्रेत-बाधा दूर करने का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.