ETV Bharat / state

बर्फ के बीच बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की मस्ती, मां के साथ कर रहीं हिमाचल की वादियों का दीदार - Saina Nehwal

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 2:10 PM IST

Badminton Player Saina Nehwal
Badminton Player Saina Nehwal

Badminton Player Saina Nehwal: भारत की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इन दिनों हिमाचल की खूबसूरती का दीदार कर रही हैं. इस दौरान साइना मनाली और लाहौल-स्पीति भी पहुंची और बर्फ के बीच जमकर मस्ती भी की. वहीं, मनाली में साइना ने अपनी मां संग माता हिडिंबा के दर्शन किए.

कुल्लू: भारत की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पहुंची हुई हैं. इस दौरान वह मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी दीदार कर रही हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपनी मां के साथ यहां आई हैं और उन्होंने मनाली के साथ-साथ लाहौल में भी बर्फ के बीच खूब मस्ती की.

मनाली के मंदिरों के किए दर्शन

वहीं, इस दौरान साइना नेहवाल ने माता हिडिंबा के भी दर्शन किए और माता से अपने लिए आशीर्वाद भी मांगा. उन्होंने मनाली के अन्य मंदिरों का भी दौरा किया और विभिन्न मंदिरों में जाकर उनके इतिहास के बारे में भी जानकारी ली. साइना नेहवाल अटल टनल रोहतांग को भी निहारने पहुंची और इसके बाद लाहौल घाटी के सिस्सू और कोकसर में भी गई. जहां पर उन्होंने बर्फ के बीच भी खूब मस्ती की.

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. जो कई बार बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर चुकी हैं. वहीं, हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घूमते हुए साइना नेहवाल ने सोशल मीडिया में भी अपने मनाली व लाहौल के फोटो पोस्ट किए हैं और इन नजारों को स्विट्जरलैंड की तरह खूबसूरत बताया है. साइना नेहवाल मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर रही हैं और अपने प्रशंसकों के साथ भी फोटो खिंचवा रही हैं.

हिमाचल में बर्फबारी का दौर

गौरतलब है कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर भी जारी है. बीते रोज सोमवार को भी लाहौल-स्पीति में जमकर बर्फबारी हुई है. जिसका मजा लेने के लिए सैलानी घाटी की ओर रुख कर रहे हैं और बर्फ के बीच अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, बारिश-बर्फबारी के चलते प्रदेश में तापमान में भी काफी कमी आई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: अटल टनल में हुई 7 इंच बर्फबारी, 6 हजार से ज्यादा सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला

ये भी पढे़ं: भारी बर्फबारी के बीच स्पीति के पांगमो में फंसे 8 सैलानी, देर रात किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.