ETV Bharat / state

मसौढ़ी में स्कूली बच्चों के बीच अग्निशमन पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, आग से बचाव की दी जानकारी - Awareness Campaign In Masaurhi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 3:33 PM IST

Awareness Campaign In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां विभाग की ओर से विभिन्न गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच आग लगने पर कैसे बचाव करे इसकी जानकारी दी गई. साथ ही फसलों को आगलगी से बचाने को लेकर भी जागरूक किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसौढ़ी: गर्मी की तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रोजाना खेत खलिहान एवं घरों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. प्रत्येक दिन किसी ना किसी गांव में आग लगने की घटना घट रही है. ऐसे में अगलगी की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां स्कूली बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गई.

मसौढ़ी में बढ़ रही आगलगी की घटना: मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों में आग लगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर अब अग्निशमन विभाग की ओर से विभिन्न गांव में ग्रामीणों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान घर और खेत-खलिहानों में लगने वाली आग से कैसे बचाव हो इसकी जानकारी दी जा रही है.

बचाव की दी जानकारी: इस संबंध में अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर जयंत शर्मा ने बताया कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के लिए क्या करना चाहिए इसकी जानकारी दी गई. अगर किसी भी दिन गैस सिलेंडर में लीकेज हो जाए तो कैसे उसे बुझाने और अपने को कैसे बचाए इस बात की जानकारी दी गई.

ट्रांसफार्मर के नीचे नहीं करे खेती: इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में इन दोनों घरों में भी आग लगने की घटना तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आग लगने के बाद जख्मी व्यक्ति को कैसे अस्पताल पहुंचाए, कैसे स्ट्रेचर बनाए इसकी जानकारी दी गई. इसके अलावा खेत खलिहानों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को संबंधित करते हुए कहा कि किसी भी गांव के खेत खलियान में मौजूद ट्रांसफार्मर के नीचे या आसपास खेतीबारी नहीं करें.

''मसौढ़ी में अगलगी की घटना तेजी से बढ़ रही है, जिसको लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके जरिए न केवल घरों में लगी आग बल्कि खेत खलिहान में भी आग से बचाव की जानकारी दी जा रही है. अब स्कूलों में भी ज्यादातर छात्र-छात्राओं के बीच आज से बचाव की जानकारी दी जा रही है." - जयंत शर्मा, अग्निशमन पदाधिकारी, मसौढ़ी

"घरों में गैस लीकेज या अन्य अग्नि कांड हो जाने पर कैसे बचाव करें, इसको लेकर अग्निशमन द्वारा हमारे स्कूल में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई. यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है ताकि बच्चे भी अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें." - आचार्य विश्व रंजन, श्री कृष्ण गुरकुल स्कूल, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान, नाटक के जरिए मॉक ड्रिल का आयोजन - Awareness Campaign In Masaurhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.