ETV Bharat / state

टैंकर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 10:32 PM IST

Auto driver died in accident
Auto driver died in accident

Auto driver died in accident in Giridih. गिरिडीह के महुआर में टैंकर की चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

गिरिडीह : बेंगाबाद-गिरिडीह मार्ग पर महुआर के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से एक ऑटो चालक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये और ऑटो चालक टैंकर के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतक महुआर पंचायत के छाताबाद निवासी अधिक पांसी उर्फ अधीर चौधरी (लगभग 40 वर्ष) था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा की मांग पर अड़े रहे और जाम हटाने को तैयार नहीं हुए.

एक घंटे तक एनएच 114ए रहा जाम: इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रियंका प्रियदर्शिनी, निवर्तमान सीओ राजेश डुंगडुंग, थाना प्रभारी विकास पासवान अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी और अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया और उन्हें सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा और अन्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान करीब एक घंटे तक एनएच 114ए जाम रहा. प्रशासनिक अधिकारियों के सकारात्मक आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

बताया गया कि मृतक गिरिडीह से अपने ऑटो में डीजल भराकर घर लौट रहा था. इसी बीच उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बेंगाबाद की ओर से जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दी. घटना के बाद मृतक की पत्नी-बच्चों समेत अन्य परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया गया कि मृतक की चार बेटियां और दो बेटे हैं. दोनों बेटे अभी छोटी उम्र के हैं. मृतक ने अपनी एक बेटी की शादी तय कर दी थी. कुछ दिन बाद उनकी एक और बेटी की शादी होने वाली थी. परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की अचानक मौत से पूरा परिवार बिखर गया है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, मालवाहक की टक्कर से गड्ढे में कार के गिरने से हादसा

यह भी पढ़ें: धनबाद जीटी रोड पर हादसा, तीन बाइक की आपस में टक्कर, एक की मौत 6 घायल

यह भी पढ़ें: धनबाद में दो वाहनों की टक्कर में 6 घायल, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.