ETV Bharat / state

'जवानी में गलती कर बैठा, उसका दुख है', बार बालाओं के साथ वायरल वीडियो पर अभय कुशवाहा की सफाई - Abhay Kushwaha on viral video

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:04 AM IST

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही औरंगाबाद में हलचल शुरू हो गई थी. सबसे ज्यादा हलचल इंडिया गठबंधन में थी, क्योंकि यहां से किसी प्रत्याशी का चेहरा साफ नहीं था. कांग्रेस से पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है राजद ने यह सीट कांग्रेस को नहीं दी और स्वयं लड़ने का फैसला किया है.

अभय कुशवाहा
अभय कुशवाहा

अभय कुशवाहा, राजद उम्मीदवार, औरंगाबाद

औरंगाबादः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद ने युवा जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से उम्मीदवार बनाया है. अभय कुशवाहा टेकारी विधानसभा से विधायक के रह चुके हैं. आरजेडी का टिकट लेकर गुरुवार की रात वो औरंगाबाद पहुंचे, जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अभय कुशवाहा ने कहा कि वे सर्वण समाज की बात करने आए हैं. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोगों की सेवा भाई और बेटा बनकर करेंगे.

अभय कुशवाहा का स्वागत करते राजद कार्यकर्ता
अभय कुशवाहा का स्वागत करते राजद कार्यकर्ता

बार बालाओं के साथ डांस करने पर दी सफाईः आरजेडी से सिंबल मिलते ही अभय कुशवाहा 21 मार्च की रात औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की सेवा भाई और बेटा बनकर करेंगे. अभय कुशवाहा से उनके बार बालाओं के साथ वायरल डांस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह 12 साल पुराने वीडियो है. उस समय युवावस्था में उनसे गलती हो गई थी जिसका उन्हें दुख है. जनता दल यूनाइटेड छोड़ने के संबंध में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल उनका पुराना घर है. वह अपने नीति और सिद्धांत पर ही चल रहे हैं और आगे भी इस नीति और सिद्धांत पर कायम रहेंगे.

"औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी लोग खासकर युवा मतदाता हमारे साथ हैं, हम युवाओं की बात करते हैं, सर्वण समाज की बात करते हैं. हम तोड़ने नहीं जोड़ने की बात करते हैं और इसीलिए चुनाव मैदान में आए हैं. हमारे अभिभावक लालू प्रसाद यादव हैं और उनके निर्देश पर ही हम औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने आए हैं"- अभय कुशवाहा, राजद उम्मीदवार, औरंगाबाद

राजद कार्यकर्ताओं के साथ अभय कुशवाहा
राजद कार्यकर्ताओं के साथ अभय कुशवाहा

लालू यादव ने अभय कुशवाहा पर जताया भरोसाः दरअसल 2019 की लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने टेकारी और गुरुआ विधानसभा से बड़ी बढ़त ली थी. शायद यही कारण है की टेकारी के किसी नेता को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में ही चुनाव है. 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 20 मार्च से ही नामांकन पत्र दाखिल होने लगे हैं. दोनों गठबंधनों में उम्मीदवारों की अनिश्चितता को देखते हुए लोग अटकलें लगा रहे थे. इन अटकलों को विराम देते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने टेकारी के पूर्व विधायक अभय कुशवाहा को लालटेन थमा दिया.

आचार संहिता उल्लंघन मामला दर्जः वहीं औरंगाबाद पहुंचने के पहले दिन ही अभय कुशवाहा को आचार संहिता उल्लंघन मामले का सामना करना पड़ा. उनपर आरोप है कि रात्रि 8 बजे औरंगाबाद शहर में सात आठ गाड़ियों के काफिले के साथ नारेबाजी करते पाए गए हैं. गुरुवार की देर रात औरंगाबाद के अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. नगर थाना में दिए गए आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया है कि 21 मार्च की रात लगभग 10 बजे अभय कुशवाहा 8 गाड़ियों को लेकर अपने समर्थकों के साथ शहर में जाते हुए लालू-राबड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए गए. आवेदन के आलोक में नगर थाना में कांड संख्या 237/24 अंकित करते हुए u/s 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद से टिकट मिलने के बाद अभय कुशवाहा ने किया लालू का गुणगान, जदयू पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.