ETV Bharat / state

होली खेल रही नाबालिग को जबरन ई-रिक्शा में खींचा, बाल पकड़कर 200 मीटर घसीटा - Attempt of minor kidnap in Jaipur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 6:10 PM IST

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में घर के बाहर होली खेल रही नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोपियों ने नाबालिग को जबरन ई-रिक्शा में खींचा और बाल पकड़कर करीब 200 मीटर घसीटा.

Attempt of minor kidnap in Jaipur
नाबालिग के अपहरण का मामला

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में घर के बाहर होली खेल रही नाबालिग के अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है. ई-रिक्शा में सवार होकर आए चार बदमाशों ने नाबालिग का जबरदस्ती हाथ पकड़कर खींचकर ई-रिक्शा में बैठाया. नाबालिग ने अपने आप को बचाने के लिए बदमाशों से संघर्ष किया और रिक्शा से नीचे कूद गई.

ई-रिक्शा से नीचे कूदने के चलते नाबालिग चोटिल हो गई. वहीं बदमाशों ने नाबालिग के बाल पकड़कर खींचे और करीब 200 मीटर तक घसीटा. इस दौरान नाबालिग के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तो बदमाश भागने लगे. इस दौरान लोगों ने रिक्शा समेत एक बदमाश को पकड़ लिया और तीन बदमाश भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है.

पढ़ें: फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण, तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बचाया - Kidnapping For Ransom

स्थानीय निवासी दिलीप सिंह महरौली के मुताबिक धुलंड़ी के त्योहार पर एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की घर के बाहर होली खेल रही थी. इस दौरान ई-रिक्शा में बैठकर चार बदमाश आए. नाबालिग को पड़कर खींचा और ई-रिक्शा में पटक लिया. नाबालिग चिल्लाने लगी और बदमाशों से संघर्ष करके नीचे कूद गई. लेकिन बदमाशों ने उसके बाल पकड़कर खींचे. काफी दूर तक घसीट ले गए.

पढ़ें: जीजा के साथ घूमने गई साली का बदमाशों ने अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - Woman Kidnapped And Gandraped

इस दौरान आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, तो बदमाश नाबालिग को लहूलुहान हालत में सड़क पर छोड़कर भागने लगे. इस दौरान लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया. साथ ही ई-रिक्शा चालक एक बदमाश को भी दबोच लिया. वहीं तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. नाबालिग लड़की के हाथ-पैर और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल नाबालिग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें: नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने 7 वर्षीय छात्र के अपहरण का किया प्रयास, छात्र की सूझबूझ से टली वारदात

पीड़ित के पिता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने दौड़कर बच्ची को बचा लिया, वरना बदमाश उसे किडनैप करके ले जा रहे थे और कोई भी अनहोनी हो सकती थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. ई-रिक्शा चालक मनोज को पकड़ लिया गया है. अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश से पूछताछ कर तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Last Updated :Mar 27, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.