ETV Bharat / state

बेटी को चिराग की पार्टी से चुनाव लड़ाने पर नीतीश के मंत्री की सफाई, 'परिवारवाद' की परिभाषा देकर तेजस्वी को घेरा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 1:57 PM IST

अशोक चौधरी का लालू और तेजस्वी पर हमला
अशोक चौधरी का लालू और तेजस्वी पर हमला

Ashok Choudhary On Parivarvad: जमुई में तेजस्वी यादव के पहुंचने के पहले ही जेडीयू के कद्दावर नेता अशोक चौधरी वहां पहुंचे हैं. वहां पर उन्होंने परिवारवाद को लेकर लालू यादव और तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

अशोक चौधरी का लालू और तेजस्वी पर हमला

जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल प्रचार में जुट गए हैं. इस बार चुनाव परिवारवाद का मुद्दा भी तुल पकड़ रहा है. जमुई पहुंचे जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के सवाल का पलटवार करते हुए परिवारवाद की परिभाषा बताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो परिवारवाद बोलते हैं उसकी परिभाषा है कि जो शख्स पार्टी का प्रमुख है, अपनी पार्टी का खुद ही अध्यक्ष है और वही अपने बच्चों को पार्टी में प्रमोट करता है तो उसको परिवारवाद कहा जाता है.

इशारों-इशारों में साधा निशाना: उदाहरण देते हुऐ अशोक चौधरी ने बताया कि "ऐसे तो मेरे पिताजी भी राजनीति में थे, मैंने एमए और पीएचडी किया तब राजनीति में आया. मैंने तो अपना क्वालिफिकेशन दिया, अगर इस प्रोफेशन में नहीं आता तो किसी और प्रोफेशन में जा सकता था. हालांकि किसी शख्स का बेटे जब किसी भी प्रोफेशन में नहीं जा सकता था तो उसको राजनीति में भेजा गया जो परिवारवाद कहलाता है. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने अपने किसी परिवार के सदस्य को प्रमोट नहीं किया है. लालू यादव अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं, उनहोनें अपने परिवार को प्रमोट किया है.

"जिसका बेटा सक्षम नहीं है, जो पूरी तरह से क्वालीफाई नहीं है उसको राजनीति में प्रमोट करने को परिवारवाद कहा जाता है. ऐसे परिवारवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चा की है. लालू यादव ने तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य को प्रमोट किया ये है जो राजनीति का परिवारवाद है. अब लालटेन युग समाप्त हो गया है और एलईडी लाइट की चकाचौंध रौशनी का जमाना है."-अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

'शांभवी पूरा कर रही अपने दादा का सपना': अपनी बेटी शांभवी चौधरी को एनडीए प्रत्यासी बनाए जाने पर अशोक चौधरी ने कहा कि वो एक भावुक पल है, जब बेटी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया. असल में शांभवी के दादा ने कोशिश की थी पार्लियामेंट जाने की पर नहीं जा पाए. उसके पिता ने भी कोशिश की पार्लियामेंट में जाने की वो भी नहीं जा पाए, पोती और बेटी चाहती है की दादा के सपने को पूरा करें. उसने बचपन से ही सोच रखा है कि पार्लियामेंट में जाना है दादा के सपने को पूरा करना है, बेटी का सपना पूरा हो रहा है तो निश्चित रूप से पिता के लिए यह भावुक पल है.

ये भी पढ़ें

बेटी के साथ मंदिर पहुंचे अशोक चौधरी, पूजा के बाद शुरू किया चुनावी प्रचार - Lok Sabha Election 2024

क्या सबसे कम उम्र की महिला सांसद बनेंगी शांभवी चौधरी? जानें क्यों समस्तीपुर से चिराग ने जताया भरोसा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.