ETV Bharat / state

BJP में शामिल निर्दलीय विधायकों ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात, लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर हुई चर्चा - HOSHIYAR SINGH MET DHUMAL

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 6:37 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 2:34 PM IST

Ashish Sharma And Hoshiar Singh Met EX CM Dhumal: निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और होशियार सिंह भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव की रणनीति को लेकर प्रेम कुमार धूमल से चर्चा की.

निर्दलीय विधायकों ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात
निर्दलीय विधायकों ने की पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात

हमीरपुर: हिमाचल में जारी सियासी उठापटक के बीच पिछले दिनों तीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद से ये लोग बीजेपी में सक्रिय हैं. इसी कड़ी में आशीष शर्मा और होशियार सिंह ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कुटलैहड़ से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो भी मौजूद रहे.

निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार पूर्व सीएम धूमल से मिलने उनके आवास पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान आशीष शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के साथ अगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को लेकर व्यापक चर्चा की और भाजपा की झोली में लोकसभा व विधानसभा की सभी सीटें डालने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया.

आशीष शर्मा ने कहा, "भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लिया और लोकसभा चुनावों के बारे उनसे चर्चा की. आगामी जो भी भाजपा और धूमल जी रणनीति बनाएंगे, उसके तहत कार्य किया जाएगा".

वहीं, होशियार सिंह ने कहा, "भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने पूर्व सीएम धूमल का आशीर्वाद लिया है. आगामी रणनीति को लेकर उनसे चर्चा की और देहरा में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा पर चर्चा की". विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न करके उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा, विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा को मजबूत कर अपने इलाके को मजबूत किया जाएगा.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रेम कुमार धूमल हम सब के नेता हैं और इनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता है. उनके मार्गदर्शन से प्रदेश और हम आगे बढ़े हैं. लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की दृष्टि से भी धूमल जी का आशीर्वाद लिया है. तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया है और यहां भी आगामी रणनीति बनाई गयी है. सरकार वास्तव में उसी दिन गिर चुकी, जब भाजपा के 15 विधायकों को निष्कासित कर बजट पेश किया गया. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी और प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनेगी".

ये भी पढ़ें: 4 जून को होगा जीत हार का फैसला, जयराम ठाकुर और विक्रमादित्य सिंह में जुबानी जंग जारी

Last Updated : Apr 1, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.