ETV Bharat / state

'हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर देश पर राज कर रहे हैं पीएम मोदी'- काराकाट में बोले, असदुद्दीन ओवैसी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 10:53 PM IST

Karakat Lok Sabha seat काराकाट लोकसभा क्षेत्र में आज दिन भर बड़े-बड़े नेताओं का आना जाना लगा रहा. पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगे, तो वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के लिए वोट मांगे. भाजपा, राजद और जदयू पर निशाना भी साधा. पढ़ें, विस्तार से.

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो. (ETV Bharat)

असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो. (ETV Bharat)

सासाराम: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार 25 मई को काराकाट पहुंचे. यहां से अपनी पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्ट, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साधा.

गलतफहमी के शिकार हैं मोदी जीः असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान हमारे मजदूर भाई-बहन काफी दूर-दूर से पैदल चलकर आए. क्या इसी के लिए आपको भगवान ने पैदा किया है. प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने देश पर कोई एहसान नहीं किया. आज मोदी जी गलतफहमी के शिकार हो गये हैं.

"देश के प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं. वो सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर देश पर राज कर रहे हैं. मोदी जी आपने देश पर कोई अहसान नहीं किया बल्कि देश ने आपको प्रधानमंत्री बना कर एहसान किया है."- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो

लालू यादव पर परिवारवाद का आरोपः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एमवाई का समीकरण बनाकर उन्होंने मुसलमानों को सिर्फ लूटने और उनका वोट लेने का काम किया है. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान का वोट हासिल कर वो सिर्फ अपने दोनों बेटे, बेटी व दामाद को सत्ता में बैठाने का कार्य किया.

प्रियंका चौधरी के लिए मांगे वोटः असदुद्दीन ओवैसी सड़क मार्ग से नासरीगंज-दाउदनगर मोड़ से होते हुए पोस्टल रोड, मेन रोड, थानामोड होते हुए खेल मैदान पहुंचा. जहां एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने "देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया" का नारा बुलंद किया. असदुद्दीन ओवैसी ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ेंः 'नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनने से रोकना है'- पटना में ओवैसी ने BJP पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः काराकाट से AIMIM प्रत्याशी प्रियंका चौधरी 13 मई को भरेंगी नामांकन पर्चा, सभी वर्गों के साथ मिलने की जतायी उम्मीद - Lok Sabha Elections 2024

इसे भी पढ़ेंः 'NDA को 400 पार करा दीजिए, हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे', गृहमंत्री अमित शाह - Amit Shah On Reservation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.