ETV Bharat / state

'नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनने से रोकना है'- पटना में ओवैसी ने BJP पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 3:32 PM IST

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को तीसरी मर्तबा पीएम बनने से रोक सकें इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए पटना पहुंचे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी (ETV Bharat)

असदुद्दीन ओवैसी. (ETV Bharat)

पटनाः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार 25 मई को पटना पहुंचे. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का प्रचार करेंगे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री ना बनें. इस दौरान ओवैसी ने अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने वाले बयान पर भी पलटवार किया.

"वो तो सबका ही आरक्षण खत्म कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं. तीसरी मर्तबा नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बने इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं."- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो

पीएम मोदी को रिजेक्ट करेगी जनता: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से फारुख राजा को उम्मीदवार बनाया है. उसके चुनाव प्रचार के लिए ही आज असदुद्दीन ओवैसी पटना पहुंचे हैं. वो फारुख राजा के लिए वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार खड़ा किया है. उसका चुनाव प्रचार करेंगे. हम लोग चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. हमें लगता है कि जनता इस बार पीएम मोदी को रिजेक्ट करेगी.

क्या कहा था अमित शाह ने: अमित शाह ने 24 मई को आरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी हमारे पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. कर्नाटक में 5 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया. हैदराबाद में 4 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को दिया. ममता बनर्जी ने 180 मुस्लिम जातियों को ओबीसी में जोड़ दिया. भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो. ये मुस्लिम आरक्षण रद्द कर इसका फायदा पिछड़ा और अति पिछड़ा को देने का काम करेंगे. जब तक नरेंद्र मोदी जी हैं दलित आदिवासी और पिछड़ा और अति पिछड़ा के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे.

एक जून को है मतदानः बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. इसलिए इस सीट की गिनती हॉट सीटों में होती है. कभी लालू यादव के खास माने जाने वाले राम कृपाल यादव बीजेपी के प्रत्याशी हैं. रामकृपाल यादव 2014 और 2019 में मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर हरा चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'NDA को 400 पार करा दीजिए, हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे', गृहमंत्री अमित शाह - Amit Shah On Reservation

इसे भी पढ़ेंः ऐसी हॉट सीट जिसपर नहीं टिक पाई RJD, खुद लालू भी यहां से हारे, जानें लोकसभा क्षेत्र का समीकरण?

इसे भी पढ़ेंः 'बेटे-बेटियों और उनके धन को बचाने के लिए एकजुट हुआ इंडी गठबंधन', रामकृपाल यादव ने किया जीत की हैट्रिक का दावा - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा'- मीसा भारती ने भाजपा नेताओं से पूछे सवाल - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.