ETV Bharat / state

तिहाड़ जेल में फिर बिगड़ी सीएम केजरीवाल की तबीयत, जानिए, कितना बढ़ गया शुगर लेवल? - Arvind Kejriwal Health

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 7:18 AM IST

सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल

Arvind kejriwal health update: तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल एक बार फिर बढ़ गया है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं और पिछले दिनों पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि शुगर लेवल बढ़ने घटने से उनकी तबीयत बार बार खराब हो रही है.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल में एक बार फिर तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में उनका शुगल लेवल बिगड़ गया है. उनका शुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ बताया जा रहा है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर फास्टिंग काफी बढ़ा हुआ पाया गया है.

तिहाड़ जेल सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का ब्लड शुगर फास्टिंग 160 पाया गया है जबकि आमतौर पर इसे (70-100) के बीच होना चाहिए.

जेल प्रशासन ने क्या कहा
आपको बता दें, बीते हफ्ते खबर आई थी कि तिहाड़ जेल के भीतर अरविंद केजरीवाल का एक किलो वजन भीतर बढ़ गया है. वहीं जेल प्रशासन की ओर से ये जानकारी दी गई थी कि उनका शुगल लेवल भी सामान्य बना हुआ है.

बताते चले कि 1 अप्रैल को जब अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था तब मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी थी कि अरविंद केजरीवाल को सीवियर डायबिटीज है और उनका शुगर लेवल बार-बार बिगड़ रहा है जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है. हालांकि इन आरोपों पर तिहाड़ की ओर से अपना पक्ष रखा और कहा कि जेल प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किये गये हैं. अरविंद केजरीवाल तिहाड़ की 2 नंबर जेल में है. 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें- राजकुमार आनंद ने शेयर की इस्तीफे वाली चिट्ठी, आप को बताया दलित विरोधी - Raaj Kumar Anand Resignation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.