ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल ने नशीली दवाइयों और कैप्सूल के आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में बड़ा खुलासा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 6:58 AM IST

Anti narcotics Cell Karnal arrested accused
नशीली दवाइयों और कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार.

Intoxicating Capsule in Karnal: एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल की टीम ने नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी से 1140 नशीली दवाइयां और 2496 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है.

करनाल: नशीली दवाइयों की तस्करी करने वालों के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. एंटी नारकोटिक सेल ने नशीली दवाइयों और कैप्सूल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी: जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंचार्ज एंटी नारकोटिक सेल निरीक्षक प्रवीण के नेतृत्व में और एसआई सिंह राज की अध्यक्षता में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करनाल सेक्टर- 6 से आरोपी सूर्यदेव को गिरफ्तार किया है. सूर्यदेव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सोहांजनी गांव का रहने वाला है.

नशीली दवाइयों और कैप्सूल सहित एक आरोपी गिरफ्तार: इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल निरीक्षक प्रवीण ने बताया "एंटी नारकोटिक सेल के द्वारा आरोपी के कब्जे से 2496 नशीले कैप्सूल, 1140 नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं. बरामद नशीली दवाइयों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है. इस संबंध में आरोपी सूर्यदेव के खिलाफ थाना सेक्टर 32, 33 में नशीली दवाइयां रखने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21c और 22c के तहत मुकदमा नंबर 144 दर्ज किया गया है."

उत्तर प्रदेश से लाता है नशीली दवाइयों की खेप: इंचार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल निरीक्षक प्रवीण ने कहा कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन नशीली दवाइयों को उत्तर प्रदेश से लेकर आता है और यहां लाकर नशा करने वालों को ऊंची कीमत में बेच देता है. आरोपी पैसों के लालच में यह काम करता है. आरोपी सूर्यदेव को पेश न्यायालय कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर ही नशीली दवाइयां उपलब्ध कराने वाले आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो

ये भी पढ़ें: मंदिर के लिए निकली मां-बेटी को सम्मोहित कर बदमाशों ने लूटा, सोने की चेन और कानों की बालियां लेकर हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.