ETV Bharat / state

ANTF की टीम ने 1 किलो 784 ग्राम चरस के साथ पकड़ा तस्कर, जानें कहां का है मामला

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 12:32 PM IST

Charas Smuggler Arrested In Kullu
सांकेतिक तस्वीर.

Charas Smuggler Arrested In Kullu: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में ANTF की टीम ने 1 किलो 784 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, दूसरे मामले में 62 ग्राम हेरोइन के साथ भुंतर पुलिस की टीम ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू (Himachal Pradesh): जिला कुल्लू में पुलिस के द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशा तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं. हिमाचल प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा भी लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार करने की दिशा में काम किया जा रहा है और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने भी 1 किलो 784 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

charas smuggler in kullu
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

इसके अलावा दूसरे मामले में 62 ग्राम हेरोइन के साथ भुंतर पुलिस की टीम ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. पहले मामले के बारे में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि उनकी टीम जब पद्धर बाजार में गश्त कर रही थी. तो इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ. उक्त व्यक्ति की जब शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक किलो 784 ग्राम चरस बरामद की गई.

charas smuggler in kullu
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है- डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय, एसपी कुल्लू

आरोपी की पहचान नागेश कुमार निवासी पद्धर जिला मंडी के रूप में हुई है और उसने यह चरस अपनी दुकान के गोदाम में छुपा कर रखी हुई थी. ऐसे में अब एएनटीएफ की टीम ने भी मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा सोमवार सुबह भुंतर पुलिस की टीम जब इलाके की गश्त कर रही थी. तो इस दौरान बड़ा भुइन में राजेश कुमार निवासी पतलीकूहल के कब्जे से 62 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और अब आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चरस तस्करी के 2 मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.