ETV Bharat / state

'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान के तहत धनरूआ में निकाली गई रैली, वोटरों को किया गया जागरूक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 6:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Voting Awareness Program In Dhanrua: पटना के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों को वोट करने पर मिलने वाले अधिकारों के बारे में बताया गया.

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के धनरूआ में "मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान" के तहत आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान उन्हें वोट के प्रति और उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया. इसके साथ ही प्रलोभन मुक्त मतदान करने की अपील की गई.

डोर-टू-डोर किया जा रहा जागरूक: दरअसल, इन दोनों जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अलावा मतदान के प्रति उदासीनता (अर्बन अपैथी) दूर करने के लिए भी लगातार कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं. वहीं, अब पदाधिकारी द्वारा डोर टू डोर जाकर हर एक मतदाता से संपर्क कर मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है.

गांव से लेकर शहर तक हो रहा कार्यक्रम: बताया जा रहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 51% थी. ऐसे में इस बार वीटीआर में पर्याप्त वृद्धि कर मतदान प्रतिशत कम से कम 68% करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर गांव से लेकर शहर तक समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

युवाओं पर खास नजर: आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं द्वारा अपने-अपने परियोजना क्षेत्र में निर्वाचकों को जागरूक किया जा रहा है. युवा निर्वाचन को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान कई उच्च विद्यालयों में महाविद्यालय में तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में चलाया जा रहा है.

"चुनाव का पर्व, देश का गर्व.. जैसे कई स्लोगन के साथ गांव से लेकर शहर तक मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश पर धनरूआ के सभी गांव में यह कार्यक्रम चल रहा है." - अर्चना कुमारी, सीडीपीओ, धनरूआ

"जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर विभिन्न सरकारी संगठनों के इकाइयों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला जा रहा है. जहां डोर टू डोर जाकर सघन अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', मतदाताओं को जागरुक करने में जुटा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.