ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीर भूमि में दिया बयान, इस तरह सब अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी - AMIT SHAh ON AGNIVEER SCHEME

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 6:44 PM IST

Updated : May 26, 2024, 7:22 AM IST

Amit Shah reaction on Agniveer: अग्निवीर स्कीम को लेकर हिमाचल में अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा राहुल गांधी इस योजना को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. यह योजना युवाओं के लिए हितकारी है.

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री (ETV Bharat)

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री (ETV Bharat)

धर्मशाला: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अग्निवीर स्कीम को लेकर राहुल गांधी पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए.

अमित शाह ने कहा राहुल गांधी के राजनीति में आने से देश में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं. पहले राजनीतिक पार्टियां सच्चे मुद्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती थीं लेकिन राहुल गांधी ने एक नई परंपरा शुरू की है. वह झूठी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

अग्निवीर योजना के प्रति देशभर में राहुल गांधी द्वारा भ्रांति फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि 4 साल के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का कोई भविष्य नहीं है. इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा.

दरअसल इस योजना के तहत अगर 100 जवान अग्निवीर बनते हैं तो उसमें से 25 प्रतिशत तो सीधा सेना में परमानेंट पोस्टिंग पाएंगे. वहीं, 75 प्रतिशत बचे हुए जवानों के लिए भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों ने अपनी पुलिस फोर्स में 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक रिजर्वेशन दिया है.

वहीं, केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुलिस बलों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया है. इनको रिज़र्व सीटों के उपरान्त सेलेक्शन में भी बहुत सी रियायतें दी हैं. जैसे उम्र की रियायत और वहीं अग्निवीरों का फिजिकल टेस्ट भी नहीं होगा.

इन सभी रियायतों के बाद शायद ही कोई अग्निवीर ऐसा बचेगा जो स्टेट की पुलिस फोर्स या केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी ना पाएं. इसके अलावा भी बहुत सी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसीस और कंपनियों ने भी अग्निवीर सैनिकों के लिए प्राथमिकताएं तय की हैं.

अब एक युवा 4 साल सरकारी खर्चे से ट्रेनिंग करेगा और सक्षम हो जायेगा. 4 साल उसको अच्छी सैलरी के साथ 4 साल के बाद पेंशन नुमा ग्रेच्युटी मिलेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे जवानों को कोई नुकसान नहीं होने वाला. उन्होंने कहा राहुल बाबा को झूठ बोलने की आदत है और उनका बार-बार झूठ बोलने का सबसे अच्छा उदाहरण अग्निवीर योजना है.

ये भी पढ़ें: "भगवान के नाम पर राजपाठ लेना चाहती है BJP, राम के आदर्शों से करती है किनारा"

ये भी पढ़ें: "मैनें आपदा के समय जो पैसे भेजे हैं, उसमें से किस-किस ने चोरी की, सारा खोज करके निकालूंगा"

Last Updated : May 26, 2024, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.