ETV Bharat / state

अलवर महिला कांग्रेस कमेटी ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - protest by women congress in Alwar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 4:47 PM IST

Protest by Mahila Congress Committee
महिला कांग्रेस कमेटी का विरोध प्रदर्शन(ETV Bharat Alwar)

अलवर जिला मुख्यालय पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने सेक्स स्कैंडल में फंसे सांसद प्रज्वल रेवनना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा

अलवर. कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले में कांग्रेस पार्टी ने रोष प्रकट करते हुए पूरे देश भर में सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. अलवर जिला मुख्यालय पर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम के पीछे स्कीम 8 में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी ने बताया कि महिला सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा सरकार अपने आरोपी सांसद को बचाने का प्रयास कर रही है. इससे साफ होता है कि भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है. ऐसे में बीजेपी सरकार जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे, नहीं तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन को और उग्र करेगी. सेक्स स्कैंडल में फंसे सांसद प्रजव्वल रेवन्ना पिछले दिनों जर्मन भाग गए थे. जिसको लेकर देश में खूब बवाल बचा था. लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह तरह के कॉमेंट कर नाराजगी जताई थी.

पढ़ें: अश्लील वीडियो मामला: 'प्रज्वल रेवन्ना को विदेश से वापस लाने की हो रही कोशिश', बोले कर्नाटक के गृह मंत्री - Hassan Pen Drive Case

गौरतलब है कि इस स्कैंडल को लेकर देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने विरोध में अपनी आवाज उठाई है. कांग्रेस ने भी देश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.