ETV Bharat / state

अखिलेश बोले-हार के डर से आकाश आनंद को हटाया, मायावती का पलटवार-अपना चाल-चरित्र देखे सपा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 5:17 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:35 PM IST

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई लोकसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार करते हुए भाजपा पर हमला बोला. वहीं, बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को हटाए जाने पर तंज कसा है. वहीं, मायावती ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव और मायावती. (Photo Credit: Samajwadi Party X handle)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती द्वारा बसपा नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को सभी पदों से हटाए जाने पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने X पोस्ट कर टिप्पणी की है. अखिलेश की टिप्पणी के बाद मायावती ने पलटवार किया है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर लिखा है कि' उन्होंने कहा कि बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है. इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है. क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं. इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है. इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है. लेकिन अब बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी है'.

अखिलेश यादव ने आगे लिखा है 'सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है. ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग आरक्षण भी बचाएं. अखिलेश यादव ने इसीलिए आग्रह किया है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ अपना मत डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं'.

दलित विरोधी सपा कोई टिप्पणी न करें तो बेहतर हैः मायावती ने X पोस्ट पर लिखा है 'बीएसपी संगठन में क्या कुछ चल रहा है. इस पर घोर दलित विरोधी सपा अगर कोई टिप्पणी और चिंता नहीं करे तो ही बेहतर है. इसके बदले समाजवादी पार्टी नेतृत्व को चुनाव में उतारे गए उनके अपने परिवार व उनके यादव समाज के प्रत्याशियों का क्या हाल है इसकी केवल चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उन सबका हाल बेहाल है. सपा का चाल चरित्र और चेहरा हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति पिछड़ा और संविधान में इनको दिए गए आरक्षण आदि के अधिकारों को विरोधी पार्टी का है. प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करना और इस संबंध में बिल को संसद में फाड़ना इनके ऐसे कार्य हैं जिसे माफ करना मुश्किल है. बीएसपी सरकार की तरफ से बहुजन समाज में जन्मे महान संतों गुरुओं और महापुरुषों के आदर, सम्मान में उनके नाम पर यूपी में बनाए गए जिलों, पार्कों, विश्वविद्यालयों के नाम को जातिवादी सोच के कारण बदलना सपा सरकार के ऐसे कृत्य हैं जो इतिहास में काले कारनामे के रूप में दर्ज हैं'.

10 साल में बीजेपी ने नौजवानों और किसानों का भविष्य कर दिया खराब
वहीं, अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद के बुधवार को सपा गठबंधन प्रत्याशी डा. नवल किशोर शाक्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नौजवानों और किसानों के भविष्य को खराब किया है. इस बार सपा प्रत्याशी की जीत के सभी रिकार्ड टूटने जा रहें हैं. इस बार युवा वर्तमान सरकार के खिलाफ हैं. 10 साल में बीजेपी नें गरीबों, किसानों और युवाओं से झूठे वादे किये. किसानों को उनकी फसल का बाजिब मूल्य नहीं मिला. किसान कर्ज में डूब गया. महंगाई लगातार बढ़ रही है. सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ माफ किये लेकिन गरीब किसान का कर्ज माफ नहीं किया. इसलिए सपा व गठबंधन नें तय किया है कि सरकार बनने पर किसानों को उनकी फसल का बाजिब मूल्य मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने 10 पेपर लिक करा दिये. नौकरी के नाम पर सरकार ने युवाओं का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया. फ़ौज की नौकरी को अग्निवीर में बदल दिया और अब पुलिस की नौकरी भी कहीं तीन साल की न कर दें. फौज की नौकरी अग्निवीर करने से नौजवानों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया. उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगा. जो लोग संबिधान को बदलना चाहते है उन्हें जनता बदल देगी.

इस बार जनता को भाजपा को धो डालेगी
वहीं, हरदोई लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "ब्रह्माण्ड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी के 2 नंबर के नेता आए हैं, इस बार हरदोई की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट डाल कर धोने का काम करेगी. आप लोग जानते होंगे, जो लोग हारने वाले होते हैं वो लोग खिसिया जाते हैं, बीजेपी के लोग जब जनता में हारने लगे तो प्रशासन को आगे करके लोगों को डरा रहे, धमका रहे हैं.'

अखिलेश कल बहराइच, खीरी एवं धौरहरा में करेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 9 मई गुरुवार को लोकसभा बहराइच, खीरी एवं धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. अखिलेश यादव 12ः00 बजे मध्याह्न गेंदघर मैदान बहराइच में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी रमेश चन्द्र तथा 01ः30 बजे अपराह्न राजकीय इंटर कॉलेज, खीरी में लोकसभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपराह्न 02ः30 बजे धौरहरा खीरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आनन्द भदौरिया को चुनावी जनसभा में विजयी बनाने की जनता से अपील करेंगे.

इसे भीपढ़ें-शाहजहांपुर पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- बेरोजगार युवा और किसान अपने वोट से शांत कर देंगे बीजेपी की गर्मी

Last Updated :May 8, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.