ETV Bharat / state

संभल में अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले- जनता अब मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहती है - Akhilesh public meeting in Sambhal

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

संभल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में संभल में मतदान होना है. रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में पहुंचे.

संभल में अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला.

संभल : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में संभल में मतदान होना है. रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में पहुंचे. मुरादाबाद की बिलारी और कुंदरकी विधानसभा सीट संभल लोकसभा में आती है. अखिलेश ने कहा कि अब जनता मन की बात नहीं सुनना चाहती. अब संविधान की बात सुनना चाहती है. बाबा साहब ने जो एक वोट डालने का अधिकार दिया, उसको भी छीनना चाहती है भाजपा.

संभल में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है. जिसके लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है. संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं, के लिए वोट मांगने सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश ने बिलारी में जनसभा को संबोधित किया. जियाउर्रहमान बर्क कुंदरकी विधानसभा से सपा के विधायक है. बिलारी और कुंदरकी विधानसभा मुरादाबाद में आती है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र संभल लगता है.

अखिलेश यादव ने कहा कि संभल के लोगों ने मन बना लिया है भाजपा की जो सबसे बड़ी हार होगी, वह यहां होगी. अखिलेश मोदी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि किसान की आय दोगनी नहीं हुई, नौजवानों को नौकरी नहीं दी, अब तो भाषा बदल गई है. यह भाषा हारने वालों की होती है. पिछड़ा, दलित आदिवासियों का सम्मान उन्होंने छीन लिया. जो संविधान उनको अधिकार देता है, उसको भाजपा छीनने की बात कर रही है.

इस चुनाव में लोग मन की बात नहीं सुनना चाहते. जनता संविधान की बात सुनना चाहती है. भाजपा ने संविधान से छेड़खानी करने का मन बना लिया है. यह संविधान बदलेंगे और एक वोट डालने का अधिकार भी छीन जाएगा. इसलिए देश की जनता भाजपा को हराने जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुकदमा उन लोगों पर भी होना चाहिए जो बड़े-बड़े मंचों से संविधान और देश की गंगा-जमुनी तहजीब, भाईचारे, हमारी मिलीजुली संस्कृति के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. क्या चुनाव आयोग उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई करेगा.

हमने पिछले चुनाव में देखा कि बिजनौर, सहारनपुर और रामपुर में प्रशासन ने पुलिस लगाकर वोट छीन लिया था. कहा कि प्रियंका-राहुल गांधी अमेठी व रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. अच्छी बात है. हमको एक बात पता है समाजवादी पार्टी, पीडीए और इंडिया की सरकार बनने जा रही है.

बरेली में अखिलेश बोले- पहले झुमका गिरा था, इस बार भाजपा का अहंकार गिरेगा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को बरेली से पार्टी प्रत्याशी पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. कहा कि एक लोकप्रिय गाना हुआ था- झुमका गिरा रे..., लेकिन इस बार बरेली के लोगों ने मन बनाया है कि भाजपा का जो आसमान छूता अहंकार है, उसे गिराने का काम करेंगे. कहा-बरेली वालों इस बार बरेली का सुरमा लगाकर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देना.

अखिलेश ने कहा- तीसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है. इसी चरण में सारी महत्वपूर्ण सीटों पर चुनाव हो रहा है. इस चरण में सपा और इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीत रहा है. कहा कि हम सौ परसेंट सीटे जीत रहे हैं. आगे कहा- सुनने में आ रहा है कि भाजपा नेता एक-दूसरे को सुरमा लगा रहे हैं. अखिलेश का निशाना 8 बार के सांसद संतोष गंगवार को लेकर था. अखिलेश ने कहा- ये सविधान बचाने का भी चुनाव है.

अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया. कहा-वैसे लखनऊ वाले तो बहुत बार आए होंगे, सुना है इस बार दिल्ली वाले भी आए थे. वह केवल एक किमी में घूमकर चले गए. दिल्ली वालों की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. अब उनके घिसे पिटे डायलॉग जनता में चल नहीं पा रहे है. 60 लाख बच्चों का भविष्य भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया. नौजवानों का जीवन बर्बाद कर दिया. नौकरियां नहीं हैं, रोजगार नहीं, बीजेपी बेरोजगारी से ध्यान हटाना चाहती है.

वहीं आंवला में योगी आदित्यनाथ के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह की मृत्यु पर अखिलेश ने संवेदना तक व्यक्त नहीं की लेकिन मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं. जबकि हमने मुलायम सिंह की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की थी और हम गए भी थे. इस पर अखिलेश यादव ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कार्यवाही होनी चाहिए. चुनाव आयोग को योगी के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- जो संविधान बदलने निकले हैं जनता उनकी सरकार बदल देगी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : कन्नौज लोकसभा सीट; सांसद पाठक के सामने उनकी पत्नी नेहा पाठक, पूर्व सांसद के सामने उनके बेटे ने ठोकी ताल - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :Apr 28, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.