ETV Bharat / state

रांची में मिलन समारोह में बोले आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, राज्य को एक सशक्त नेतृत्वकर्ता की जरूरत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 5:47 PM IST

AJSU milan samaroh in Ranchi. रांची में आजसू मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आजसू सुप्रीमो सहित पार्टी के कई नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान रांची के प्रसिद्ध समाजसेवी सहित कई लोगों ने आजसू का दामन थामा.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-February-2024/jh-ran-02-ajsumilansamaroh-7210345_18022024153133_1802f_1708250493_374.jpg
AJSU Milan Samaroh In Ranchi

आजसू मिलन समरोह में संबोधित करते सुदेश महतो और अन्य आजसू नेता.

रांची: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो अपनी पार्टी आजसू का जनाधार बढ़ाने में लगे हैं. 2024 चुनावी वर्ष में राजधानी रांची में संगठन को धारदार बनाने के लिए आजसू पार्टी की ओर से रविवार को अरगोड़ा में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां समाजसेवी जितेंद्र सिंह के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली. मिलन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रांची शहर में जितने लोग अपना जीवन स्तर को ऊंचा करने आते हैं वो ज्यादातर गरीब होते हैं. उन गरीबों की सेवा करने वाले समाजसेवी के पार्टी में शामिल होने का लाभ आजसू को मिलेगा.

गरीबों के चहरे में खुशी लाने के लिए करेंगे कामः सुदेश महतो

आजसू नेता ने कहा कि महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़कर सत्ता पानेवाली झामुमो आज बड़ा महाजन बना हुआ है. आजसू नेता सुदेश महतो ने कहा मेरा शौक गरीबों के चेहरे पर खुशी लाना है. राज्य को एक सशक्त और सक्षम नेतृत्व की जरूरत है, ताकि झारखंड राज्य को विकसित बनाया जा सके.

सत्तारूढ़ दलों पर साधा निशाना

झारखंड की परंपरागत नृत्य संगीत के बीच आयोजित इस मिलन समारोह में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ झारखंड नामधारी पार्टी ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. ऐसे में राज्य की जनता बहुत उम्मीद से आजसू पार्टी की ओर देख रही है. डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आने वाले दिनों में एक सशक्त झारखंड के निर्माण में आजसू अपनी महती भूमिका निभाने जा रहा है.

आने वाले दिनों में राज्यभर में लहराएगा आजसू का परचमः वर्षा गाड़ी

वहीं कार्यक्रम में आजसू की केंद्रीय सचिव वर्षा गाड़ी ने कहा कि समाजसेवी के रूप में चर्चित जितेंद्र सिंह के आजसू में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है. वर्षा गाड़ी ने कहा कि आजसू पार्टी में महिलाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है. आने वाले दिनों में पूरे राज्यों में आजसू का परचम लहराएगा.

लोग उम्मीद भरी नजरों से आजसू को देख रहे हैंः भरत कांशी

मिलन समारोह में हटिया विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रभारी भरत कांशी ने कहा कि अब एक विकल्प के रूप में आजसू पार्टी से लोगों को उम्मीदें हैं. महागठबंधन की सरकार सभी मोर्चों पर फेल है और आजसू की ओर लोग उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.

सुदेश महतो के सिद्धांतों और नीति से प्रेरित होकर थामा आजसू का दामनः जितेंद्र

वहीं आजसू में शामिल होने के बाद जितेंद्र सिंह ने कहा कि आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की नीति और सिद्धांतों ने उन्हें आजसू पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. सिल्ली जैसे विधानसभा क्षेत्र को एक रोल मॉडल के रूप में विकसित किया, यह मेरे लिए प्रेरणादायक रहा. आजसू में शामिल हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं को सशक्त कर समूह बनाकर अगले छह महीने में 60 हजार लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- हेमंत सरकार से झारखंड को हुआ नुकसान

सुदेश महतो ने हर मोर्चे पर महागठबंधन की सरकार को बताया फेलः कहा- हेमंत सरकार के 04 वर्ष, विश्वासघात का निष्कर्ष और 2024 विदाई का वर्ष

आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने झारखंड सरकार पर उठाए सवाल, कहा- राज्य में ना विधि है ना व्यवस्था, शिक्षाविद् अशोक नाग की हुई घर वापसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.