ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 11:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीते 10 दिनों में अयोध्या में 25 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.

लखनऊ : अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से अगले ही 10 दिनों में अयोध्या में करीब 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. यह संख्या हर दिन लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या में यह काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या और काशी में कराए गए विकास कार्यों और मंदिर निर्माण के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं. बीते वर्ष 2023 में अयोध्या में लगभग 05.76 करोड़ और काशी में लगभग 08.55 करोड़ लोगों ने भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. वर्ष 2022 में आयोध्या में लगभग 03.36 करोड़ और काशी में लगभग 01.42 करोड़ अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे.

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि घरेलू पर्यटन के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है. वर्ष 2022 में प्रदेश में 31 करोड़ 85 लाख 62 हजार 573 पर्यटक आए थे. वहीं वर्ष 2021 से लगभग 180 प्रतिशत ज्यादा है. वर्ष 2022 में अयोध्या में कुल दो करोड़ 39 लाख 10 हजार 479 पर्यटक पहुंचे थे. इसमें दो करोड़ 39 लाख 9 हजार 014 घरेलू और 1,465 विदेशी शामिल है. अयोध्या में वर्ष 2023 में 5 करोड़ 75 लाख 70 हजार 896 लोगों ने दर्शन किया है. इसमें 5 करोड़ 75 लाख 62 हजार 428 घरेलू और 8,468 विदेशी पर्यटक शामिल थे.

जयवीर सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच रही है. यहां पर पर्यटकों के ठहरने लिए टेंट सिटी, होटल सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में बहुत तेजी से विकास कर रहा है. पर्यटनस्थलों के साथ-साथ पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. कल लोकसभा में पेश हुए केन्द्रीय बजट में पर्यटन सेक्टर पर खासा ध्यान दिया गया है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर परिसर में 45 दिवसीय राग सेवा कार्यक्रम, आज अनुराधा पौडवाल गाएंगी भजन
अयोध्या में राजकुमार की तरह जगाए जाते रामलला, खाते माल-पुआ व मक्खन, संगीत-नृत्य का लेते आनंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.