ETV Bharat / state

नैनीताल में अवैध रूप से चल रहे होटल और होम स्टे पर होगा एक्शन, प्रशासन ने कसी कमर - Nainital Illegal Hotel

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 12:37 PM IST

Updated : May 26, 2024, 1:28 PM IST

Hotels And Homestays in Nainital सरोवर नगरी से मशहूर नैनीताल में अब अवैध रूप से संचालित होटल और होम स्टे पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए डीएम वंदना के आदेश पर पर्यटन विभाग जिले में अवैध होटलों व होम स्टे आदि का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है.

Naini lake Nainital
नैनी झील, नैनीताल (फोटो- ईटीवी भारत)

नैनीताल में अवैध होटल और होम स्टे पर होगा एक्शन (वीडियो- ईटीवी भारत)

नैनीताल: तेजी से बढ़ रहे पर्यटन कारोबार के बीच बिना पंजीकृत होटल और होम स्टे संचालक जमकर चांदी काट रहे हैं. जिनके खिलाफ अब पर्यटन विभाग नकेल कसने जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग जिलेभर में संचालित पर्यटन इकाइयों का सर्वे करने जा रहा है. साथ ही बिना पंजीकरण संचालित हो रहे होटल और होम स्टे की सूची तैयार करेगा. इसके बाद अवैध रूप से संचालित होटलों, होम स्टे आदि पर कार्रवाई की जाएगी. डीएम वंदना ने पर्यटन विभाग को सर्वे पूरा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि नैनीताल जिले में तेजी से पर्यटन कारोबार फैल रहा है. इसके साथ ही होटलों और होम स्टे आदि की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी होटल और होम स्टे का विस्तार हो रहा है. जिसके लिए पर्यटन विभाग से होम स्टे और अन्य पर्यटन स्वरोजगार योजनाएं भी संचालित की जा रही है, लेकिन जिलेभर में संचालित होम स्टे और होटलों में से 10 से 20 फीसदी ही पर्यटन विभाग में पंजीकृत है.

Nainital Tourist
नैनीताल में पर्यटकों के वाहन (फोटो- ईटीवी भारत)

वर्तमान में नैनीताल जिले में 900 होम स्टे और 927 होटल ही पर्यटन विभाग में पंजीकृत हैं. जबकि, कई होटल और होम स्टे आदि पंजीकृत ही नहीं है. जिससे सरकार को राजस्व की हानि तो होती ही है, साथ ही आपराधिक गतिविधियों के होने की आशंका बनी रहती है. जिसकी रोकथाम को लेकर अब जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग होटल और होम स्टे का पंजीकरण अभियान चलाने जा रहा है.

नैनीताल जिले में रजिस्टर्ड होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे की संख्या-

  • टैंट कॉलोनी- 89
  • होम स्टे- 900
  • होटल- 927
  • धर्मशाला- 8
  • ट्रेवल एजेंट- 132
  • रेस्टोरेंट 102

पहले चरण में ऑनलाइन बुकिंग कराने वाली इकाइयों की बनेगी सूची: नैनीताल जिले में अवैध रूप से संचालित होम स्टे और होटलों को चिह्नित करना चुनौती भरा काम है. इसके तहत विभागीय टीम को हर भवन में जाकर जांच पड़ताल करनी होगी. जिसे देखते हुए पहले चरण में ऑनलाइन डाटा के जरिए होटलों और होम स्टे आदि की सूची तैयार की जाएगी.

डीएम वंदना ने बताया कि पहले चरण में पर्यटन विभाग इंटरनेट, मीडिया और आनलाइन साइट के माध्यम से बुकिंग कराने वाले होटलों व होम स्टे की सूची तैयार करेगा, जिसमें से गैर पंजीकृत इकाइयों को चिह्नित किया जाएगा, फिर विभाग इन गैर पंजीकृत होटल और होम स्टे संचालकों को पंजीकरण के लिए नोटिस जारी करेगा. इस काम को इसी पर्यटन सीजन में पूरा कर लिया जाएगा.

सरकार को मिलेगा राजस्व, विभाग के पास होंगे स्पष्ट आंकड़े: नैनीताल जिले में पर्यटन कारोबार तेजी से विस्तार ले रहा है, लेकिन कई होटल और होम स्टे पंजीकृत न होने से पर्यटकों का स्पष्ट भी आंकड़ा विभाग के पास नहीं होता, जिससे भविष्य में पर्यटन अवस्थापनाओं के विकास समेत योजनाओं को धरातल पर उतारने या भावी आवश्यकताओं का सटीक पता नहीं लग पाता है.

बिना पंजीकरण व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन से सरकार को पंजीकरण शुल्क, जीएसटी समेत अन्य माध्यमों से होने वाली आय हासिल न होने से राजस्व हानि हो रही है. नैनीताल जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया होम स्टे और होटलों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. इनका विभाग में पंजीकृत होम स्टे और होटलों से मिलान किया जाएगा. गैर पंजीकृत होटल और होम स्टे संचालकों को नोटिस जारी करने के बाद भी पंजीकरण नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, नैनीताल डीएम वंदना ने बताया कि बिना पंजीकरण होटल और होम स्टे की रोकथाम के लिए पर्यटन विभाग को सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं. पहले चरण में ऑनलाइन साइट से बुकिंग कराने वाले होम स्टे और होटलों की सूची तैयार की जाएगी. जिन्हें पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा. ऐसे में सभी को अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 26, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.