ETV Bharat / state

गोड्डा में स्थापित होगी अंबुजा सीमेंट की ग्राइंडिंग यूनिट, अडानी पावर प्लांट के कोयले की राख से होगा सीमेंट का निर्माण

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 9:29 PM IST

Cement grinding unit in Godda. गोड्डा में जल्द ही सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट खुल सकता है. अडानी की अंबुजा सीमेंट कंपनी ने इसके लिए प्रस्ताव दिया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही गोड्डा में सीमेंट का प्लांट स्थापित किया जाएगा. जहां अडानी पावर प्लांट के फ्लाई ऐश से सीमेंट का निर्माण किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-February-2024/jh-god-01-adanicement-avo-jh10020_21022024195645_2102f_1708525605_466.jpg
Cement Grinding Unit In Godda

गोड्डाः जिले में स्थापित अडानी पावर प्लांट के फ्लाई ऐश से सीमेंट का निर्माण होगा. इसके तहत अडानी 1000 करोड़ का निवेश करेगी. वहीं साल में चार मिलियन टन सीमेंट तैयार किया जाएगा. अडानी समूह ने इसकी घोषणा की है.

सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की गोड्डा में स्थापना का प्रस्ताव

अडानी की अंबुजा सीमेंट कंपनी झारखंड के गोड्डा में 4 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेगी. कंपनी का दावा है कि सीमेंट प्लांट स्थापित होने से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का विकास होगा और इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा.

फ्लाई ऐश से तैयार होगी सीमेंट

प्रस्तावित सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई में फ्लाई ऐश का उपयोग किया जाएगा. साथ ही पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा. कंपनी का उद्देश्य सर्कुलर इकोनॉमी में योगदान देना है.

1000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी

अहमदाबाद में 21 फरवरी 2024 को भारत की अग्रणी सीमेंट विनिर्माण कंपनियों में से एक अडानी समूह की इकाई अंबुजा सीमेंट्स ने 1000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एक अत्याधुनिक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है.

मंजूरी मिलने के बाद गोड्डा के मोतिया गांव में स्थापित होगा प्रोजेक्ट

कंपनी को ओर से बताया गया कि अपेक्षित मंजूरी के बाद यह प्रोजेक्ट झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया गांव में स्थापित किया जाएगा. यह इकाई एक अनुमान के तहत 2500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेगी. बताते चलें कि अंबुजा सीमेंट पहले से ही झारखंड में 6 मिलियन टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता के साथ दो सीमेंट प्लांट संचालित कर रही है. कंपनी अब विस्तार की योजना पर काम कर रही है.

सीमेंट बिजनेस के सीईओ ने दी जानकारी

इस संबंध में अंबुजा सीमेंट बिजनेस के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि प्रस्तावित इस नई सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में हमारे निवेश, कंपनी का विस्तार और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमारा मानना है कि झारखंड में संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर और कुशल कामगार की कमी नहीं है, जो इस परियोजना के लिए आदर्श है. हम इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.

सांसद ने सीमेंट प्लांट को संथाल परगना के लिए मील का पत्थर बताया

वहीं इस संबंध में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा है कि यह सीमेंट प्लांट संथाल परगना प्रमंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेश को 51वे जन्मदिन पर भारत की ओर से तोहफा, अडानी पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति शुरू

गोड्डा के अडानी पावर प्लांट में नौकरी की पहलः शनिवार दिनभर युवाओं का बायो डाटा जमा लेंगी विधायक दीपिका

अडानी पावर प्लांट में मजदूरों ने किया काम ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.