गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिले के मोतिया स्थित अडानी पावर प्लांट में मजदूरों ने काम ठप (Adani Power Plant in godda) कर दिया और सड़क जाम कर हंगामा करना किया. मजदूरों ने अडानी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कई महीनों से मजदूरी नहीं दी गई है. जिसके कारण भुखमरी की नौबत आ गई है. वहीं प्लांट में काम करने वाले कई ऐसे भी मजदूर हैं, जिन्हें काम कराने के बाद मजदूरी ही नहीं दी गई है. आक्रोशित मजदूरों ने प्लांट के मेन गेट को जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें: अडानी पावर प्लांट में हंगामा, हादसे में हुई थी मजदूर की मौत
अडानी पावर प्लांट (Adani Power Plant) में देश के विभिन्न राज्यों के मजदूर काम करते हैं. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें हर बार मजदूरी के लिए आंदोलन करना पड़ता है. वहीं अडानी प्रबंधन हर बार मजदूरों को समय पर मजदूरी देने का आश्वासन देता है, लेकिन अपने वादों पर पूरा नहीं उतरता है. जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ता है. अलग-अलग राज्यों से आए मजदूर किराए पर मकान लेकर रहते हैं और दुकान से राशन उधार लेकर घर चलाते हैं. लेकिन समय पर मजदूरी नहीं मिलने के कारण ये मजदूर न ही मकान मालिक रेंट दे पाते हैं और न ही दुकानदारों का उधार चुका पाते हैं. रकम नहीं चुकाने के कारण दुकानदार इन मजदूरों को राशन देना बंद कर देते हैं.
मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाए कई आरोप
अडानी पावर प्लांट (Adani Power Plant in godda) में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि उन्हें श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मजदूरी 601 रुपये की जगह 300-350 रुपये ही दी जाती है. जबकि मनमाने तरीके से काम कराया जाता है. कई मजदूरों ने प्रबंधन पर मजदूरों का पैसा हड़पने का भी आरोप लगाया है.
पढ़ेंः नवंबर में 14.23 फीसदी हुई थोक महंगाई दर, 12 साल में सबसे ज्यादा महंगाई