ETV Bharat / state

महाकाल की शरण में पहुंचे फिल्म एक्टर करण सिंह ग्रोवर, दर्शन के बाद कही ये बात

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 9:58 AM IST

Actor karan grover in ujjain : एक्टर करण ग्रोवर बुधवार शाम उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन किए.

Actor karan grover in ujjain mahakaleshwar
महाकाल की शरण में पहुंचे फिल्म एक्टर करण सिंह ग्रोवर

महाकाल की शरण में पहुंचे फिल्म एक्टर करण सिंह ग्रोवर

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए लगातार स्टार्स और सिलेब्रिटी पहुंच रहे हैं. एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan singh grover) भी बुधवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकालेश्वर (Mahakaleshwar ujjain) के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. बता दें कि करण हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फाइटर में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके पहले भी कई फिल्म स्टार्स भगवान महाकाल का आशीर्वाद ले चुके हैं. ज्यादातर फिल्म स्टार्स अपनी आने वाली फिल्मों और उपलब्धियों के लिए कामना करने यहां आते हैं.

महाकाल के दर्शन करके ये बोले करण ग्रोवर

उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए करण ने कहा, ' उज्जैन महाकाल मंदिर आकर बहुत अच्छा लगा, जो लोगों से जो सुना था कि यहां आकर हमारे अंदर कुछ तो चेंज हो जाता है, वो सच है. आशा करता हूं कि आगे चलकर सब ठीक होगा.' महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे करण इस दौरान सफेद कुर्ते पजामे में नजर आए.

Read more -

महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना भगवान महाकाल की शरण में, जानें- क्या मांगी मन्नत

लगातार उज्जैन आ रहे सिलेब्रिटी

उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए लगातार वीआईपी पहुंच रहे हें. करण सिंह ग्रोवर से पहले मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी, एक्टर अंशुमन खुराना, कॉमेडियन भारती ने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके पहले यहां सुनील शेट्टी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी भगवान महाकाल की शरण में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.