ETV Bharat / state

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 7:04 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली शाहदरा थाना पुलिस ने लड़की को मॉडल बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है. 10वीं पास आरोपी पेशे से नाई है.

नई दिल्ली: दिल्ली शाहदरा थाना पुलिस ने लड़की को मॉडल बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 37 वर्षीय हरियाणा के फतेहाबाद निवासी प्रवीण के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि 14 मार्च को एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसे कॉल कर प्रवीण नाम के युवक ने मेकअप आर्टिस्ट के जॉब के लिए 25000 रुपये महीना का ऑफर दिया. बाद में लड़की से नजदीकियां बढ़ा ली. आरोपी ने प्यार का इजहार करते हुए युवती को वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया.

वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर आरोपी ने 10 हजार रुपये की डिमांड शुरू कर दी. पुलिस से शिकायत हुई तो शाहदरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी को हरियाणा के फतेहाबाद से दबोच लिया.

पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है. 10वीं पास आरोपी पेशे से नाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाने में एक युवती ने शिकायत दी थी. पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कन्हैया लाल यादव ने टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी फतेहाबाद, हरियाणा में मौजूद है. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके की आरोपी ने इस तरीके से कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में महिला पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.