ETV Bharat / state

गर्मियों में आपकी गाड़ी के टायर फटेंगे या नहीं, जानना है तो तत्काल पहियों के इन नंबर-अक्षर को पढ़ें - Need to Take Care Of Tires

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 3:23 PM IST

Updated : May 17, 2024, 6:07 PM IST

आए दिन एक्सीडेंट की तमाम खबरें सामने आती रहती है. जिसमें टायर फटने के चलते वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार तो ये हादसे काफी भयानक होते हैं. ऐसे में वाहन की देखभाल, अच्छी ड्राइविंग के साथ टायरों पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. कई बार पुराने टायरों के घिस जाने और पुराने हो जाने के चलते भी ये एक्सीडेंट होते हैं.

NEED TO TAKE CARE OF TIRES
गर्मियों में गाड़ी के टायरों की सेहत जानना जरूरी (ETV Bharat)

इंदौर। भीषण गर्मी में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उनकी गाड़ी के टायर की सेहत जानना बहुत जरूरी है. दरअसल ऐसा नहीं करने पर भीषण दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि गर्मियों में आपकी गाड़ी के टायर की खास देखभाल करना क्यों जरूरी है.

किसी भी वाहन के टायर पर लिखी होती है जानकारी

दरअसल, किसी भी गाड़ी के टायर के एयर प्रेशर और उसकी हालत के मुताबिक रनिंग क्षमता तय है. जो टायर पर स्पष्ट रूप से लिखी होती है, लेकिन सामान्य तौर पर अधिकांश वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं होती, लिहाजा खराब स्थिति में भी वह टायर का उपयोग करते हुए लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. जिससे टायर के फटने का खतरा बना रहता है. किसी भी गाड़ी के टायर पर साइज के अलावा लंबाई-चौड़ाई रेडियल एवं सामान्य और लोड इंडेक्स लिखा होता है. इसके अलावा टायर पर ही स्पीड रेटिंग भी लिखी होती है.

NEED TO TAKE CARE OF TIRES
टायरों पर लिखे अंकों और अक्षरों का मतलब (ETV Bharat)

साथ ही टायर के निर्माण का वर्ष और अन्य जानकारी का उल्लेख होता है, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वाहन चालक इस स्थिति को फॉलो नहीं करते. कई बार जरूरत से ज्यादा पुराने टायरों के लगातार प्रयोग के कारण भी भीषण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा गाड़ी के टायर में निर्धारित एयर प्रेशर से ज्यादा होने पर गर्मी में दुर्घटना और टायर फटने का खतरा बना रहता है. वहीं गाड़ी के असुरक्षित टायरों के लगातार चलने के कारण हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के धार में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की मौत

शहडोल में भीषण सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ से आ रहे पति-पत्नी की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

खराब टायरों के कारण हादसे

हाल ही में राजगढ़ जिले में एनएच 46 पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना आर्मी के ट्रक का टायर फटने से हुई. तेज गति में आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह असंतुलित हुआ और भोपाल जा रही बस से टकरा गया. इसमें बस सवार तीन यात्री और 2 आर्मी जवान की मौके पर मौत हो गई. इसी प्रकार गुना में यात्री बस पलटने से 12 लोग घायल हो गए. जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल भी हुए. दरअसल, सूत्र सेवा बस के टायर पूरी तरह से घिसकर पुराने हो चुके थे. खराब टायरों के सहारे बस को सड़क पर दौड़ाया जा रहा था. बस ड्राइवर ने जब ब्रेक का इस्तेमाल किया तो बस 360 डिग्री के एंगल पर घूम गई. सड़क पर फिसलने के बाद बस खंती में जा गिरी.

Last Updated :May 17, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.