ETV Bharat / state

ऊना में मरा मिला एक संदिग्ध गिद्ध, पंजे में लगे छल्ले में लिखा है कोई कोड

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 7:03 PM IST

Suspicious vulture found dead in Una: जिला ऊना में एक संदिग्ध मरा हुआ गिद्ध मिला है. इस गिद्ध के पंजे में एक टैग लगा है. जिस पर एक खास कोड अंकित है. शुरुआत में ऐसा लग रहा है कि ये गिद्ध बांग्लादेशी हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Suspicious vulture found dead in Una
Suspicious vulture found dead in Una

ऊना: जिला ऊना की विधानसभा क्षेत्र हरोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर के वार्ड नंबर 4 में एक मरी हुई गिद्ध मिलने की सूचना है. जिसे स्थानीय ग्राम वासियों द्वारा दफना भी दिया गया था, लेकिन अब यह मामला पुलिस और वन विभाग के ध्यान में आने पर इस गिद्ध के पंजे में मिले टैग का चित्र डीएफओ वाइल्डलाइफ को भेजा गया है, ताकि वह इस गिद्ध की सही लोकेशन का पता लगा सके.

इस गिद्ध के एक पंजे में पड़े हुए छल्ले के मुताबिक यह बांग्लादेशी हो सकता है, लेकिन हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने के लिए वन विभाग द्वारा वाइल्डलाइफ की भी मदद दी जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दरअसल यह गिद्ध किस देश का था. उक्त गिद्ध के पंजे में एक गोल छल्लानुमा वस्तु पड़ी मिली है, जिसके ऊपर GPO Box 2624 DHAKA B 75 अंकित है.

Suspicious vulture found dead in Una
ऊना में मरा मिला एक संदिग्ध गिद्ध

मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 दिन पहले यह गिद्ध धर्मपुर के रहने वाले एक युवक ने गांव में मृत अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद उसने इस मृत पक्षी को गड्ढा खोदकर वहीं पर दबा दिया. बताया जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में ही इस पक्षी को दफनाया गया था. हालांकि हर साल भारत में लाखों की संख्या में विदेशी पक्षी आते हैं. इसी कड़ी में इस पक्षी की भी सही लोकेशन को लेकर वाइल्डलाइफ की मदद ली जा रही है.

जिला वन मंडल अधिकारी सुशील राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह पक्षी दो दिन पूर्व बिजली के तारों में फंसकर मौत का शिकार हुआ था. हालांकि आरंभिक तौर पर मिले साक्ष्य के आधार पर यह पक्षी बांग्लादेश से संबंधित हो सकता है, लेकिन फिर भी गहनता से इसकी सत्यता की जांच करनी पड़ेगी, जिसके चलते वाइल्ड लाइफ की भी मदद ली जा रही है. जिसके चलते इसके पंजे में मिले टैग का फोटो डीएफओ वाइल्डलाइफ के साथ शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें- अचानक बेहोश होकर गिरे विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, पंजाब के होशियारपुर रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.