ETV Bharat / state

नोएडा: 95.11 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा पास की, देखें लिस्ट - UP board result 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 10:18 PM IST

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. हाईस्कूल में गौतमबुद्ध नगर में तनिश ने 95.83 अंकों के साथ टॉप किया है. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 अंक लाकर टॉप पर हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. गौतमबुद्ध नगर जिले में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के रिजल्ट में छात्राएं अव्वल रही है. इस बार जिले में 95.11 प्रतिशत छात्र और छात्राओं ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है, जबकि इंटरमीडिएट का 94.96 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.

जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल में 21554 ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 20501 पास हुए है. वहीं, इंटरमीडिएट में 18554 में से 15764 छात्र पास हुए है. प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे ज्यादा पास होने वाले बच्चों के मामले में तीसरे स्थान पर आया. साल 2023 में जनपद की रैंक सातवीं थी. इस सत्र में जिले ने चार की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है. साल 2022 में जनपद पहले पायदान पर था. वहीं, इंटरमीडिएट में सातवीं से 32वें पायदान पर जनपद पहुंच गया है, लेकिन छात्रों के पास होने के प्रतिशत में इजाफा हुआ है.

हाईस्कूल में इन छात्रों ने मारी बाजी: दनकौर के नवादा के एसडीएस इंटर कॉलेज के तनीष ने 600 में से 575 (95.83 प्रतिशत) अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है. रबूपुरा के डालचंद शर्मा मिथलेश देवी ज्ञानदीप इंटर कॉलेज के योगेंद्र ने 571 (95.17 प्रतिशत) अंक हासिल कर दूसरा, नोएडा के पर्थला खंजरपुर की खुशी कुमारी ने 569 (94.83 प्रतिशत) अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, सेक्टर—58 के यश मेमोरियल स्कूल की शगुन सिंह ने 568 (94.67 प्रतिशत) अंक हासिल कर चौथा, पारसौल के किसान इंटर कॉलेज के पीयूष मलिक ने 566 (94.33 प्रतिशत) अंक हासिल कर 5वां स्थान हासिल किया.

इंटरमीडिएट में इन छात्रों ने मारी बाजी: मिहिर भोज गल्र्स इंटर कॉलेज दादरी की निधि रानी ने जिले में पहला स्थान हासिल किया है. निधि ने 500 में से 469 अंक लेकर (93.80 प्रतिशत) पहला स्थान हासिल किया. बिलासपुर के शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज के नीरज सोलंकी और खेड़ा धर्मपुरा गांव के एसआरएस इंटर कॉलेज की विधि ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

दोनों ने 500 में से 467 (93.40 प्रतिशत) अंक हासिल किया है. नोएडा के भंगेल स्थित कन्या इंटर कॉलेज की अंकिता सिंह ने 466 (93.20 प्रतिशत) अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है. दादरी के मिहिर भोज इंटर गर्ल्स कॉलेज की रीतू ने 463 (92.60 प्रतिशत) अंक लेकर चौथा और इसी कॉलेज की मोनिका गौतम ने 461 (92.20 प्रतिशत) अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.