ETV Bharat / state

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, 68 शराबी वाहन चालकों के रद्द होंगे लाइसेंस - DRINK AND DRIVE CASE

मंडी पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव करने के मामले में 68 चालकों के लाइसेंस रद्द करने को भेजे हैं. 15 दिनों में176 चालान काटे हैं.

68 शराबी वाहन चालकों के रद्द होंगे लाइसेंस
68 शराबी वाहन चालकों के रद्द होंगे लाइसेंस (ETV Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 9:38 PM IST

मंडी: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंडी जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है. जिले में चलाए गए स्पेशल अभियान के दौरान मंडी पुलिस ने बार-बार ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर 68 चालकों के लाइसेंस रद्द करने को भेजे हैं. वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 66 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो गाड़ी ड्राइव करने की हालत में नहीं थे.

इस स्पेशल अभियान के दौरान मंडी पुलिस ने 15 दिनों के भीतर 176 शराबी वाहन चालकों के चालान काटे हैं. यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी. एसपी मंडी ने बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है.

साक्षी वर्मा, SP मंडी (ETV Bharat)

इस अभियान के तहत लगाए गए नाकों के दौरान काटे के गए 176 चालानों में 68 वाहन चालक ऐसे पाए गए हैं, जिनके पहले भी कई बार ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने परिवहन विभाग को इन लोगों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है.

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया "शराब पीकर गाड़ी चलाना नियमों के खिलाफ है. ऐसे वाहन चालक जो शराब पीकर गाड़ी चला रहें हैं अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित होते हैं. वाहन चालकों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की है. साथ ही बताया कि आगे भी मंडी पुलिस का शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा."

बता दें कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए हिमाचल पुलिस ने 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक राज्यव्यापी अभियान चलाया था. इस अभियान का उद्देय शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ जिम्मेदार व सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें: चिट्टे की सरगना उमा उर्फ मोमबत्ती के घर पुलिस की दबिश, टीम को आता देख छोड़ दिए 3 पालतु कुत्ते

मंडी: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंडी जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है. जिले में चलाए गए स्पेशल अभियान के दौरान मंडी पुलिस ने बार-बार ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर 68 चालकों के लाइसेंस रद्द करने को भेजे हैं. वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 66 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो गाड़ी ड्राइव करने की हालत में नहीं थे.

इस स्पेशल अभियान के दौरान मंडी पुलिस ने 15 दिनों के भीतर 176 शराबी वाहन चालकों के चालान काटे हैं. यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी. एसपी मंडी ने बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है.

साक्षी वर्मा, SP मंडी (ETV Bharat)

इस अभियान के तहत लगाए गए नाकों के दौरान काटे के गए 176 चालानों में 68 वाहन चालक ऐसे पाए गए हैं, जिनके पहले भी कई बार ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने परिवहन विभाग को इन लोगों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है.

एसपी साक्षी वर्मा ने बताया "शराब पीकर गाड़ी चलाना नियमों के खिलाफ है. ऐसे वाहन चालक जो शराब पीकर गाड़ी चला रहें हैं अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित होते हैं. वाहन चालकों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की है. साथ ही बताया कि आगे भी मंडी पुलिस का शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा."

बता दें कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए हिमाचल पुलिस ने 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक राज्यव्यापी अभियान चलाया था. इस अभियान का उद्देय शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ जिम्मेदार व सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें: चिट्टे की सरगना उमा उर्फ मोमबत्ती के घर पुलिस की दबिश, टीम को आता देख छोड़ दिए 3 पालतु कुत्ते

Last Updated : Oct 21, 2024, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.