ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 7.94 लाख के नकली नोटों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, लाखों का नोट मार्केट में खपा चुके हैं आरोपी - FAKE CURRENCY GANG IN FARIDABAD

सावधान हो जाएं. फरीदाबाद में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार तस्करों ने जाली नोट खपाने की बात पुलिस के सामने कबूल की है.

Fake Currency Gang in Faridabad
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की हिरासत में नकली नोटों के तस्करी के आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 8:52 PM IST

3 Min Read

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने 500-500 के नकली नोटों के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी पंजाब के खन्ना से किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ, प्रगट, शुभम और राजेश शामिल है. पूर्व में 2 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था. मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 500-500 रुपये का कुल 7.94 लाख नकली नोट बरामद हुआ है. ये लोग शाम के समय पेट्रोल पंप, शराब के ठेके सहित अन्य जगहों पर नकली नोट चलाते थे.

गुप्त सूचना पर 31 मार्च को पुलिस ने की थी कार्रवाईः क्राइम ब्रांच के एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च की रात को अपराध शाखा NIT की टीम ने एक कार्रवाई की. इस दौरान IMT फरीदाबाद से योगेश वासी महावीर कॉलोनी बल्लभगढ़ और विष्णु वासी गांव सुनहेरा, भरतपुर, राजस्थान को 500-500 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. योगेश से 500/500 के 200 नकली नोट कुल 100000 रुपये और विष्णु से 500-500 के 188 नकली नोट कुल 94 हजार रुपए बरामद हुए थे. इन पर थाना सदर बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. योगेश और विष्णु ने पूछताछ में बताया था कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 500-500 के नकली नोट कुल 300000 रुपये खन्ना पंजाब से लेकर आए थे. इसके लिए उन्होंने 100000 रुपए दिए थे. इन नकली नोटों में से 6000 रुपए के नोट ये लोग मार्केट में चला चुके हैं.

जेल में तस्करों से हुई दोस्तीःविष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक जेल में एक 420 के मामले में बंद था, जहां पर उसकी मुलाकात सौरभ वासी वार्ड नंबर 5 अमलोह फतेहगढ़ साहिब पंजाब से हुई थी. जेल से छूटने के बाद उसकी सौरभ से बात हुई तो सौरभ ने अपने दोस्त प्रगट वासी शहर खन्ना लुधियाना पंजाब से मिलाया. प्रगट ने बताया कि उसका दोस्त शुभम उर्फ शिवा वासी शहर खन्ना पंजाब के पास नकली नोट है और वह असली जैसे दिखाई देते है, जिनको मार्केट में चलने पर पता नहीं चलता कि वह नकली है. इसके बाद विष्णु और योगेश फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 3 लाख के नकली नोट खन्ना पंजाब से लेकर आए थे.

लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई बरामदःमामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने सौरभ, प्रगट और शुभम उर्फ शिवा को 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया. शुभम उर्फ शिवा ने पूछताछ में बताया कि वह तथा राजेश उर्फ बबलू वासी गुरु हरिकिशन कॉलोनी खन्ना पंजाब मिलकर नकली नोट बनाते हैं. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश उर्फ बबलू को 4 अप्रैल को खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. साथ ही 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. मामले में पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ेंः

कुरुक्षेत्र में ठगी का गजब आईडिया, पहले असली नोट देकर चलवाते, फिर नकली नोट देकर लगाते थे चूना - FAKE NOTES IN KARNAL

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा NIT की टीम ने 500-500 के नकली नोटों के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी पंजाब के खन्ना से किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ, प्रगट, शुभम और राजेश शामिल है. पूर्व में 2 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था. मामले में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 500-500 रुपये का कुल 7.94 लाख नकली नोट बरामद हुआ है. ये लोग शाम के समय पेट्रोल पंप, शराब के ठेके सहित अन्य जगहों पर नकली नोट चलाते थे.

गुप्त सूचना पर 31 मार्च को पुलिस ने की थी कार्रवाईः क्राइम ब्रांच के एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च की रात को अपराध शाखा NIT की टीम ने एक कार्रवाई की. इस दौरान IMT फरीदाबाद से योगेश वासी महावीर कॉलोनी बल्लभगढ़ और विष्णु वासी गांव सुनहेरा, भरतपुर, राजस्थान को 500-500 के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. योगेश से 500/500 के 200 नकली नोट कुल 100000 रुपये और विष्णु से 500-500 के 188 नकली नोट कुल 94 हजार रुपए बरामद हुए थे. इन पर थाना सदर बल्लभगढ़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. योगेश और विष्णु ने पूछताछ में बताया था कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 500-500 के नकली नोट कुल 300000 रुपये खन्ना पंजाब से लेकर आए थे. इसके लिए उन्होंने 100000 रुपए दिए थे. इन नकली नोटों में से 6000 रुपए के नोट ये लोग मार्केट में चला चुके हैं.

जेल में तस्करों से हुई दोस्तीःविष्णु ने पूछताछ में बताया कि वह रोहतक जेल में एक 420 के मामले में बंद था, जहां पर उसकी मुलाकात सौरभ वासी वार्ड नंबर 5 अमलोह फतेहगढ़ साहिब पंजाब से हुई थी. जेल से छूटने के बाद उसकी सौरभ से बात हुई तो सौरभ ने अपने दोस्त प्रगट वासी शहर खन्ना लुधियाना पंजाब से मिलाया. प्रगट ने बताया कि उसका दोस्त शुभम उर्फ शिवा वासी शहर खन्ना पंजाब के पास नकली नोट है और वह असली जैसे दिखाई देते है, जिनको मार्केट में चलने पर पता नहीं चलता कि वह नकली है. इसके बाद विष्णु और योगेश फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में 3 लाख के नकली नोट खन्ना पंजाब से लेकर आए थे.

लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई बरामदःमामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने सौरभ, प्रगट और शुभम उर्फ शिवा को 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया. शुभम उर्फ शिवा ने पूछताछ में बताया कि वह तथा राजेश उर्फ बबलू वासी गुरु हरिकिशन कॉलोनी खन्ना पंजाब मिलकर नकली नोट बनाते हैं. मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश उर्फ बबलू को 4 अप्रैल को खन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटिंग मशीन, नकली नोट बनाने की डाई और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. साथ ही 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. मामले में पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ेंः

कुरुक्षेत्र में ठगी का गजब आईडिया, पहले असली नोट देकर चलवाते, फिर नकली नोट देकर लगाते थे चूना - FAKE NOTES IN KARNAL

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.