कुरुक्षेत्रः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जिला पुलिस की टीम ने नकली नोट के माध्यम से पैसा कई गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी यमुनानगर जिले के नागरिक हैं. अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नकली नोट देने के बहाने से धोखाधड़ी करने के आरोप में शैंकी वासी अमलोहा, संजीव कुमार उर्फ रिंकू वासी महमदपुर और राहुल वासी गुदियानी को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाईः मामले की जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि उन की टीम बराडा चौंक शाहबाद पर मौजूद थी. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शैंकी अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से लोगों को पैसे कई गुना करने का झांसा देकर ठगी करते हैं.
ठगी को अंजाम देने जा रहे थे शाहबादः सभी आरोपी आज भी शाहबाद किसी ठगी को अंजाम देने जा रहे थे. सूचना पर पुलिस टीम ने अपने एक मुखबिर को भेजा. खुद पुलिस टीम ने अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर निगरानी शुरू दी. सूचना और मुखबिर के इशारे पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर कार सवार तीन नौजवान लड़कों को काबू किया.
कार समेत सामग्री जब्तः पुलिस टीम के पूछने पर उन्होंने अपना नाम शैंकी वासी अमलोहा, संजीव कुमार उर्फ रिंकू वासी महमदपुर और राहुल वासी गुदियानी जिला यमुनानगर बताया. पुलिस ने तीनों आरोपियों और उनकी कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से नकली नोट बनाने का सामान बरामद हुआ. आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी, नोट बनाने की मशीन, प्रिंटर, स्याही आदि सामान बरामद किया गया है.
क्या बोले पुलिस अधिकारीः अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी पहले नकली नोट बनाने का नाटक करते थे. किसी भी व्यक्ति को असली नोट देकर दुकान पर भेज देते और नोट चलाने के लिए कहते थे. जब व्यक्ति नोट लेकर दुकान पर जाता और दुकानदार को देकर सामान खरीदता तो नोट चल जाता था क्योंकि नोट असली होता था. उस व्यक्ति को यकीन हो जाता कि नकली नोट बाजार में चलता है. उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति से लाखों रुपये के नकली नोट देने के नाम से ठगी करते थे. आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जेल भेज दिया गया है.