ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में नहीं भाग ले सके मंडल  के 48 खिलाड़ी, जानिए वजह

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 10:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए (48 players of divisional champion) प्रयासरत योगी सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देने का दावा कर रही है. वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले 48 खिलाड़ी राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में नहीं शामिल हो सके.

महराजगंज : एक तरफ राज्य सरकार खिलाड़ियों को नौकरी व पुरस्कार देकर खेल को बढ़ावा देने की दावा कर रही है, वहीं प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे महराजगंज जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले नौनिहाल खिलाड़ियों की गरीबी राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में शामिल होने की राह में बाधा बन गई. सूत्रों के मुताबिक, गोरखपुर मंडल के बेसिक क्रीड़ा में चैम्पियन होने के बाद भी महराजगंज के 48 खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में महज इसलिए नहीं जा पाए क्योंकि उनके पास लखनऊ जाने-आने का किराया भाड़ा नहीं था. इन चैम्पियन खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग की है. शासन ने इसके लिए धन भी दिया था, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने भी सभी मंडल चैम्पियन बच्चों को लखनऊ ले जाने में हाथ खड़ा कर दिया. विभाग का कहना है कि शासन से कम धनराशि मिली थी. जिले स्तर पर प्रतियोगिता कराने में ही धन खर्च हो गया.

प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किए 91 बच्चे : शासन के निर्देश पर हर साल बेसिक शिक्षा विभाग एनपीआरसी, ब्लाॅक, जनपद, मंडल व राज्य स्तर पर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराता है. जनपद के बाद गोरखपुर मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के 91 बच्चों ने चैंपियन बनने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है. लेकिन, विभागीय उदासीनता से 48 मंडल चैंपियन लखनऊ नहीं जा पाए.

खो-खो व कबड्डी की टीम ही नहीं जा पाई : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परिषदीय चैंपियन बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए शिक्षक कई दिन से अपनी बात रख रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अनुसना कर दिया. कुछ शिक्षक बच्चों की उत्सुकता व उनके सुनहरे भविष्य के लिए अपने खर्च से लेकर ट्रेन से लखनऊ पहुंचे. वहीं, खो-खो व कबड्डी की टीम जा ही नहीं पाई. कुछ अन्य शिक्षकों का दिल नहीं माना तो वह हाकी की टीम को लेकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ होने के दिन पन्द्रह फरवरी को सुबह किसी तरह व्यवस्था बनाकर ले गए, लेकिन 48 मंडल चैंपियन बच्चों की बदनसीबी एक बार फिर उनकी तरक्की में विभागीय लापरवाही से बाधा बन गई.


विभाग की लापरवाही व संवेदनहीनता उजागर : मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा में महराजगंज के बच्चों के बदौलत बेसिक शिक्षा विभाग को 94 हजार रूपये एडी बेसिक कार्यालय से मिलना था. इसका बिल-बाउचर लगाकर भुगतान हासिल करना था, लेकिन तीन चार दिन पहले तक बेसिक शिक्षा विभाग मंडल से यह धनराशि नहीं ले पाया. यह धनराशि मिल गई होती तो इससे भी बच्चे लखनऊ जा सकते थे. बीएसए व सभी बीईओ को चलने के लिए शासन हर माह करीब एक दर्जन गाड़ियों का किराया देती है. इन वाहनों से भी मंडल चैंपियन बच्चों को लखनऊ भेजा जा सकता है, क्योंकि शासन बेसिक शिक्षा के नाम पर जितना भी खर्च करती है उसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा व उनकी खेलकूद प्रतिभा को निखारना एक मात्र उद्देश्य है. लेकिन, शासन की मंशा के विपरित जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में हर वह काम हो रहा है कि जिससे छात्रों का मनोबल टूट रहा है. प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं.

डीएम ने दिया जांच का आदेश : डीएम अनुनय झा ने बताया कि अगर ऐसा है तो गंभीर मामला है. बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी है. इस मामले में बीएसए से जवाब तलब किया गया है.

बस से भेजे गए हैं खिलाड़ी : इस मामले में बीएसए श्रवण कुमार गुप्त का कहना है कि राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को बस से भेजा गया है. कुछ बच्चों को उनके माता पिता ने जाने से मना कर दिया है, इसलिए वह नहीं जा सके. टीम के साथ शिक्षक भी गए हैं. बच्चों को कोई असुविधा नहीं है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को दिया निर्देश, मध्य सत्र में नहीं होगा शिक्षकों का स्थानांतरण

यह भी पढ़ें : यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी! 31 दिसंबर से Winter Vacations ...पर होमवर्क तो करना पड़ेगा बाबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.