ETV Bharat / state

यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी! 31 दिसंबर से Winter Vacations ...पर होमवर्क तो करना पड़ेगा बाबू

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 1:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

UP Schools Closed : महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी हुए निर्देश में कहा गया है कि सभी विद्यालय 30 दिसंबर को नियमित पढ़ाई पूरी करने के बाद 31 दिसंबर से अगले वर्ष 14 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित कर दें. साथ ही बच्चों को होम वर्क भी दें.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों एक बार फिर से बंद करने के आदेश हुए हैं. महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से सभी स्कूलों को इस संदर्भ में निर्देश भेज दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि सभी विद्यालय 30 दिसंबर को नियमित पढ़ाई पूरी करने के बाद 31 दिसंबर से अगले वर्ष 14 जनवरी तक की छुट्टियां घोषित कर दें. इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से पहले ही आदेश जारी किया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि शीतकाल में मौसम में परिवर्तन को देखते हुए सक्षम अधिकारी विद्यालयों के संचालन के समय में भी अपने अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं.

बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया शैक्षिक कैलेंडरः बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी हुए शैक्षिक कैलेंडर में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित करने की बात कही गई थी. इसी को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है. इस साल दिसंबर में ज्यादा छुट्टियां न होना और केवल क्रिसमिस की छुट्टी होने के कारण शिक्षकों को विंटर वेकेशन की जल्दी शुरू होने की उम्मीद थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

बच्चों को होम वर्क देने के भी हुए आदेशः प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद सभी 75 जिलों में करीब पांच लाख से अधिक विद्यालयों का संचालन करता है. इन विद्यालयों में करीब दो करोड़ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. इसके अलावा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिलों में संचालित विद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चों को गृह कार्य भी देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन छुट्टियों के दौरान बच्चों के पढ़ाई भी घरों पर चलते रहे.

ये भी पढ़ेंः यूपी में और सस्ता होगा रोडवेज का सफर, नई बसें खरीदकर गांवों के रूट पर चलाने की तैयारी

Last Updated :Dec 22, 2023, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.