ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग लेने वाले 4 छात्र निलंबित, 3 पर लगा 25-25 हजार का जुर्माना

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 4:43 PM IST

4 students suspended for ragging
रैगिंग लेने वाले 4 छात्र निलंबित

भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग के मामले को लेकर 3 छात्रों को 3 माह के लिए निलंबित कर दिया गया है. जबकि एक छात्र की सीधी भूमिका नहीं होने के चलते उसे 1 माह के लिए निलंबित किया गया है.

भरतपुर. जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित मेडिकल स्टूडेंट ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को लिखित शिकायत की है. इसके बाद गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने बैठक कर आरोपी तीन सीनियर छात्रों को तीन-तीन माह के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं तीनों छात्रों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही एक अन्य छात्र को एक माह के लिए निलंबित किया गया है.

कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष बंसल ने बताया कि सीनियर छात्रों द्वारा एक जूनियर छात्र के साथ मारपीट और रैगिंग का मामला सामने आया है. मामला कॉलेज परिसर से बाहर का है. पीड़ित छात्र प्रथम वर्ष के विजय मूढ़ोतिया ने नेशनल मेडिकल काउंसिल को लिखित शिकायत की थी. गुरुवार को कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में दोनों पक्ष के छात्रों की बात सुनी गई. कमेटी के सभी सदस्यों ने रैगिंग का मामला साबित होने पर वर्ष 2022 बीच के सीनियर छात्र सुरेश विश्नोई, कुमार मंगल व रूपेंद्र को तीन-तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. एक अन्य छात्र विकास को एक माह के लिए सस्पेंड किया गया है. इस छात्र की रैगिंग में सीधी भूमिका नहीं पाई गई.

पढ़ें: चूरू: रैगिंग के नाम पर MBBS के छात्रों ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को पीटा, मामला दर्ज

जयपुर के सांगानेर के रहने वाले प्रथम वर्ष के छात्र विजय मूढ़ोतिया ने बताया कि वो शहर के विनायक पीजी में रहता है. मंगलवार रात करीब 12 बजे उसके पास द्वितीय वर्ष के सीनियर छात्र सुरेश विश्नोई का कॉल आया और उसे रैगिंग के लिए पास के किशोरी पीजी में आने को कहा. विजय ने वहां जाने से मना कर दिया, तो सीनियर छात्र सुरेश ने किशोरी पीजी में विजय को गालियां दी. इसकी जानकारी अन्य छात्रों ने विजय को दी. इसके बाद विजय ने सीनियर छात्र सुरेश को कॉल कर गाली निकालने पर आपत्ति जताई. इसके बाद सुरेश विश्नोई, कुमार मंगल व एक अन्य छात्र गाड़ी से पीजी पहुंचे. साथ में बाइक से रूपेंद्र ओला भी पहुंचा. कुमार मंगल ने पीड़ित विजय के साथ मारपीट की और सभी ने धमकाया. इसके बाद पीड़ित विजय ने इसकी शिकायत नेशनल मेडिकल काउंसिल में शिकायत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.