ETV Bharat / state

18 फरवरी को विधान परिषद में मनेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, कई IAS-IPS होंगे सम्मानित

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 7:51 PM IST

Chhatrapati Shivaji Birth Anniversary: पटना में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में 18 फरवरी को बिहार विधान परिषद के सभागार में जयंती समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.

Chhatrapati Shivaji Maharaj Birth Anniversary
18 फरवरी को विधान परिषद में मनेगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

पटना: भारत के वीर सपूतों में से एक और देश के बड़े योद्धा में शामिल छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती 19 फरवरी को देशभर में मनाया जाने वाला है. इसको लेकर बिहार में भी तैयारियां देखने को मिल रही है. महाराज सेवा समिति द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी गई है कि, इस साल बिहार विधान परिषद के सभागार में छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती मनाई जाएगी.

कई जगहों पर निकाली शोभा यात्रा: दरअसल, शिवाजी महाराज के जयंती के मौके पर भारतवर्ष में कई जगहों पर शोभा यात्रा निकाली जाती और कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा बिहार में भी इस बार धूमधाम से उनकी जयंती मनाने का संकल्प लिया गया है. इस साल उनके जयंती के पूर्व संध्या 18 फरवरी को विधान परिषद के सभागार में जयंती समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.

अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित: इस संबंध में सेवा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार पटेल ने कहा कि वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह के पूर्व संध्या पर आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह के माध्यम से हम बिहार के वैसे आईएएस, आईपीएस अधिकारी और डॉक्टर को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में लगभग 400 अधिकारी और 31 पदाधिकारी को शिवाजी योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

"छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. हमने राज्य के 38 जिलों में शिवाजी की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया है. हमने घर-घर जाकर शिवजी के वीर गाथाओं को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से यह संकल्प लिया जाएगा. जहां लोगों को शिवाजी के जीवन से अवगत कराया जाएगा. उनके पद चिन्ह पर चलने की सलाह दी जाएगी." - सुधीर कुमार पटेल, अध्यक्ष, सेवा समिति

पूर्व न्यायाधीश होंगे मुख्य अतिथि: इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश विनोद कुमार सिंह, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार और कई आईएएस आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय शासन और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे. शिवाजी महाराज ने एक बहादुर, बुद्धिमान एवं निडर शासन के रूप में अपना साम्राज्य स्थापित किया था.

इसे भी पढ़े- पटना के महाराष्ट्र मंडल भवन में धूमधाम से मनायी गई छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.