ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई नेता लाइन में, कांग्रेस कमेटी के पास आए 36 आवेदन

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 3:07 PM IST

Himachal Congress Ticket: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए 36 आवेदन आए हैं. पार्टी की ओर से 10 हजार रुपये की फीस के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के आवेदन मांगे गए थे.

Himachal Congress
Himachal Congress

शिमला: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की टिकट के 36 चाहवानों के नाम सामने आए हैं. बीते दिनों पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और कार्यकर्ताओं से आवेदन मांगे गए थे. जिसके लिए 10 हजार रुपये की फीस भी तय की गई थी.

किस सीट से कितने आवेदन ?

हिमाचल प्रदेश में कुल 4 लोकसभा सीटें हैं. पार्टी की ओर से चारों सीटों पर आवेदन मांगे गए थे. सबसे ज्यादा 16 आवेदन शिमला संसदीय क्षेत्र से मिले हैं जबकि सबसे कम 2 आवेदन मंडी लोकसभा क्षेत्र से मिले हैं. वहीं कांगड़ा संसदीय सीट से 13 नेताओं ने आवेदन किया है जबकि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से 5 आवेदन मिले हैं. गौरतलब है कि साल 2014 औऱ 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी चारों सीटें जीतने का दावा कर रही है. हालांकि साल 2021 में मंडी सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. मंडी लोकसभा से मौजूदा समय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए गठित केंद्रीय वॉर रूम के अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब इन पर चर्चा के बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा.

शिमला से आए आवेदन

शिमला संसदीय क्षेत्र से 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें शिमला ग्रामीण कोहबाग से पूर्व विधायक सोहन लाल, ठियोग तहसील के गांव कुठाड़ के सुरिंद्र सिंह बनोलटा, चौपाल तहसील के जुखड़ गांव के यशपाल तनाईक, ठियोग तहसील के गांव कनेवर के मोहन लाल बनोलटा, मशोबरा से डॉ अश्वनी कुमार, कोटखाई तहसील गांव मेघछाया बघाल के मेघराज धांगटा, नाहन से गुरदयाल सिंह पवंर, बद्दी के गांव चक्कन के एडवोकेट राम कुमार, शिमला ग्रामीण दाड़गी से धर्मिला हरनोट, पच्छाद के गांव दिलमन से डॉ पंकज मुसाफिर, जुब्बल के सोलंग गांव के कौशल मुंगटा, रोहडू के करासा से सोहन लाल जिलटा, पझौता राजगढ़ के गांव शकीन के बीरेंद्र जालटा, ठियोग पराला के बुद्धि राम जस्टा, शिमला से अमित नंदा व चौपाल के मड़ोग के प्रेम डोगरा ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है. गौरतलब है कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में सिरमौर, सोलन और शिमला जिला आता है.

कांगड़ा लोकसभा सीट से 13 आवेदन

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 13 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है. इसमें गांव कंडवाल नूरपुर के नानक चंद कश्यप, जयसिंहपुर गांव गाहली के संजय राणा, पठियार नगरोटा बगवां के सतीश कुमार, गांव हटली सिहंता के डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा, बाधू समुला पालमपुर के मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, जसुर नूरपुर के गांव बोध के सुदर्शन शर्मा, धर्मशाला दाड़ी के अश्वनी कुमार चौधरी, कांगड़ा घुरकड़ी के विनय शर्मा व सिविल लाइन धर्मशाला के विक्रम चौधरी, बैजनाथ से पूर्व पुलिस अधीक्षक कुलदीप राणा व देहरा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश शर्मा व घुग्घर पालमपुर से के के कटोच और कांगड़ा से नागेश्वर मनकोटिया ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है.

मंडी और हमीरपुर से कुल 7 आवेदन
मंडी लोकसभा क्षेत्र से सिर्फ 2 आवेदन आए हैं. इसमें जोगिंदर नगर के ज्ञानचंद ठाकुर और जिला किन्नौर के भावानगर से विजेंद्र नेगी ने टिकट के लिए आवेदन किया है. वहीं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 नेताओं ने आवेदन किया है. इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल डीएस पटियाल, घुमारवीं तरौन गांव के जोगिंदर सिंह, रौड़ा सेक्टर बिलासपुर के सबरदीन, भोरंज बस्सी गांव के रामचंद्र पठानिया व कैप्टन अतुल शर्मा ने टिकट आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू की दो टूक, उद्घाटन पट्टिकाओं पर नहीं होगा पूर्व विधायकों का नाम, जयराम ठाकुर ने पूछा ओकओवर से क्यों हटाया मेरा नाम ?

ये भी पढ़ें: क्या हिमाचल में बीजेपी 'खेला' करने के चक्कर में है ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.