ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के शनिदेव मंदिर के दान पत्र से निकले 20 लाख रुपए - Shanidev Temple of Chittorgarh

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 6:50 PM IST

Temple Trust members and employees counting the amount from the donation box of Shani Dev Temple.
शनिदेव मंदिर के दानपात्र से निकली राशि गिनते मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व कर्मचारी (photo etv bharat chittorgarh)

चित्तौड़गढ़ के आली स्थित शनिदेव मंदिर के दानपात्र से बीस लाख रुपए की राशि निकली है. मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और इलाके के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में यह दानपात्र खोला गया था. इसके बाद कड़ी निगरानी में दानपात्र खोलकर उसमें निकली राशि की गणना की गई. यह दानपात्र हर माह खोला जाता है.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के प्रसिद्ध आली स्थित शनिदेव मंदिर का दानपत्र बुधवार को खोला गया. इस दौरान बीस लाख रुपए से अधिक की चढ़ावा राशि निकली. इस बार यहां तीन दिवसीय मेला भी चल रहा है. इसमें अगले महीने चढ़ावा राशि में खासी वृद्धि होने की संभावना है.

भगवान शनिदेव मंदिर ट्रस्ट के सचिन कालू सिंह ने बताया कि शनि महाराज की पूजा अर्चना करने के बाद दानपात्र खोला गया. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कर्मचारी और आसपास के गांव के लोगों मौजूद थे. उनकी उपस्थिति में धन राशि की गणना की गई. भंडार से कुल 20 लाख 67 हजार 747 रुपए की राशि निकली. इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर, सत्यनारायण जाट, उपाध्यक्ष गणपत लाल गाडरी, मंत्री देवीलाल गाडरी, कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भगवान लाल गाडरी, गणेश जाट, भेरूलाल गाडरी, मदन सिंह, सलाहकार सचिन कालू सिंह, संरक्षण नरेंद्र पाल सिंह, रतनलाल सुथार, भगवान लाल गाडरी, नरेंद्र विजयवर्गीय एवं मंदिर कमेटी के कर्मचारी, भक्त श्रद्धालओं की उपस्थिति में शनि महाराज का दान पत्र खोला गया. यह दानपात्र हर माह खोला जाता है.

पढ़ें: सांवलिया सेठ मंदिर के दान पात्र से निकली एक करोड़ से अधिक की राशि

गौरतलब है कि यह मंदिर प्रदेश की प्रमुख धर्म स्थलों में शुमार है. मेवाड़ के साथ-साथ हजारों की संख्या में मालवा से यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. पिछले कुछ समय से देश के अन्य हिस्सों से भी भक्त लोग शनिदेव के दर्शन के लिए आने लगे हैं. खासकर शनिवार के दिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर में शीश नवाने आते हैं. इन दिनों मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन भी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.