ETV Bharat / state

होली पर हुड़दंगियों की नहीं खैर! यात्री बस में छापेमारी कर 20 पियक्कड़ों को किया गिरफ्तार - Raid against alcoholics on Holi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 9:42 PM IST

पटना में 20 पियक्कड़ गिरफ्तार
पटना में 20 पियक्कड़ गिरफ्तार

Holi 2024: पटना में होली के दिन पुलिस ने पियक्कड़ के खिलाफ अभियान चलाया. एक्साइज पुलिस पटना जिला के सीमा पर कैंप कर आने जाने वाले यात्री बसों में रुकवा कर एक-एक की तलाशी और शराब की चेकिंग की गई. इस दौरान तकरीबन 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जो शराब के नशे में थे. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: होली पर शराबियों की हुड़दंगबाजी रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की है. शराब तस्कर और पियक्कड़ों को पकड़ने के लिए पटना गया फॉरलेंन पर पटना जिला के सीमा नदौल के पास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल एक्साइज पुलिस पटना जिला के सीमा पर कैंप कर आने जाने वाले यात्री बसों में रुकवा कर एक-एक की तलाशी और शराब की चेकिंग की गई. यह अभियान आगामी लोकसभा चुनाव तक निरंतर चलता रहेगा.

पटना में 20 पियक्कड़ गिरफ्तार: होली पर्व में पियक्कड़ों की खुमारी हटाने को लेकर एक्साइज पुलिस लगातार विभिन्न गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस यात्री बसों में रुकवा कर सघन तलाशी अभियान चला रही है. इसके अलावा हर एक मुसाफिरों से उसकी शराब की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा आने-जाने वाले सभी चार पहिया वाहन, दुपहिया वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है. इस दौरान तकरीबन 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जो शराब के नशे में थे.

"शराब तस्कर और पियक्कड़ों को पकड़ने के लिए पटना गया फॉरलेंन पर पटना जिला के सीमा नदौल के पास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सभी यात्री बसों को रुकवा कर एक-एक यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही है. तकरीबन 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई है जो शराब के नशे में थेयह अभियान आगामी लोकसभा चुनाव तक निरंतर चलता रहेगा." -संजय कुमार चौधरी, एक्साइज सुपरीटेंडेंट

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी:एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि होली पर्व को लेकर लगातार विभिन्न चौक-चौराहे से लेकर हर गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. लगातार देसी चुलाई शराब महुआ और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किये जा रहे हैं. ऐसे में अब फॉरेन पर भी वाहन चेकिंग अभियान लगाकर शराब बेचने वाले और शराब पीने वालों को पकड़ा जा रहा है यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें

Holi 2023: होली में अश्लील गीत बजाना पड़ेगा महंगा, गली-गली में तैनात रहेगा स्पेशल फोर्स

Holi 2023: धनरुआ में शराब की खेप बरामद, सरकारी ट्यूबवेल में जमा कर रहे थे कारोबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.