ETV Bharat / state

जयपुर मंडल के 6 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों सहित अन्य योजनाओं का पीएम मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 6:43 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 9:30 PM IST

16 railway stations of Jaipur Rail Mandal to be developed
जयपुर मंडल के 16 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा. इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन और 105 रोड ओवरब्रिज-अंडरपास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

24 स्टेशन और 105 रोड ओवरब्रिज-अंडरपास का शिलान्यास

जयपुर. भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने की दिशा में जयपुर रेल मंडल के 16 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जाएगा. साथ ही विभिन्न समपार फाटकों पर आरओबी-आरयूबी या सीमित ऊंचाई के पुल बनाने का कार्य किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन और 105 रोड ओवरब्रिज-अंडरपास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर मंडल के 10 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. इसी क्रम में प्रधानमंत्री इस 26 फरवरी को जयपुर मंडल के 6 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्यों और 44 समपार फाटकों पर आरओबी-आरयूबी या सीमित ऊंचाई के पुल (LHS) बनाने के कार्य का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जयपुर मंडल पर करीब 937 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे पर 24 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा.

पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ सांगानेर स्टेशन, रेल मंत्री बोले- राजस्थान में 84 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास

अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है. जयपुर मंडल पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए पूर्व में 15 स्टेशनों का चयन किया गया. जिनमें रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, रींगस, सीकर, झुंझुनू, फतेहपुर शेखावाटी, नीम का थाना, नारनौल स्टेशन शामिल हैं. जयपुर मंडल के नए सांगानेर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है.

पढ़ें: अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है, कैसे करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत, जानें इसकी खासियत

इन सुविधाओं का किया जा रहा विकास: अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, मोर्डेन सुविधा युक्त वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक और बाहरी भाग में उत्कर्ष सजा-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा.

पढ़ें: राजस्थान में 4000 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 55 अमृत स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

26 फरवरी को जिन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा. मास्टर प्लान के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 350 करोड़ रुपए, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड़, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड़, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड़, नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड़, फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड़ रुपए की लागत के कार्य कराए जाएंगे.

अमृत स्टेशनों के शिलान्यास के अलावा सवाई माधोपुर-जयपुर रेल मार्ग पर 2 आरओबी और 1 (LHS) सीमित ऊंचाई के पुल, रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग पर 3 आरओबी, 4 आरयूबी और 1 (LHS), जयपुर- मदार रेल मार्ग पर 3 आरओबी, 1 आरयूबी, आरपीसी रेल मार्ग पर 2 आरओबी, 1 आरयूबी, जयपुर- सीकर-चूरू रेल मार्ग पर 1 आरओबी, 1 आरयूबी, सीकर-लोहारू रेल मार्ग पर 5 आरयूबी, 1 (LHS) सीमित ऊंचाई के पुल और दौसा-गंगापुर सिटी रेल मार्ग पर 2 आरओबी, 2 आरयूबी और 14 (LHS) सीमित ऊंचाई के पुल बनाने के कार्यों का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा.

Last Updated :Feb 23, 2024, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.