ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में नामांकन के दूसरे दिन सात सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - 2nd Day Of Nomination In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:42 PM IST

Etv Bharat
दिल्ली की सात सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

दिल्ली में मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन राजधानी के सभी सात सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. 6 मई नामांकन भरने की आखिरी तारीख है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सभी सात सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इससे पहले सोमवार को नामांकन के पहले दिन सात में से पांच सीटों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. दूसरे दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली सीट पर तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

जबकि, चांदनी चौक और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी तरह दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर पश्चिमी सीट पर एक-एक प्रत्याशी से नामांकन दाखिल किया. दूसरे दिन नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और दक्षिणी दिल्ली सीट से गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने नामांकन दाखिल किया. अब पहले और दूसरे दिन 13-13 उम्मीदवारों के नामांकन से दिल्ली में अभी तक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 26 हो गई है.

पहले भी दिन 13 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन दाखिल किए थे. इसी तरह दूसरे दिन भी 13 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन दाखिल किए. चांदनी चौक पर नामांकन करने वालों में अखिल भारतीय सुधार पार्टी से मनोज कुमार निगम और सत्य बहुमत पार्टी से सत्य देव चौधरी हैं. पूर्वी दिल्ली से निर्दलीय मोहम्मद इरफान ने नामांकन किया. नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज एवं इनके डमी प्रत्याशी के तौर पर भाजपा से राधेश्याम शर्मा ने नामांकन किया. जबकि, एक अन्य प्रत्याशी संध्या ठक्कर ने राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन किया है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से बबिता, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से ईश्वर चंद और पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से भीम किशोर ने नामांकन किया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से अभिलाख सिंह ने नामांकन किया. पश्चिमी दिल्ली से अटल जनशक्ति पार्टी से बम बम महाराज और निर्दलीय साबिर खान ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दो सेट दाखिल करने वालों में नई दिल्ली से भाजपा के डमी प्रत्याशी राधे श्याम शर्मा और चांदनी चौक से मनोज कुमार निगम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बांसुरी स्वराज ने भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, वीके सचदेवा भी रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.