नई दिल्ली/गाजियाबाद: 11वीं क्लास के छात्र के साथ मारपिटाई मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में नाबालिग आरोपियों से बुधवार शाम पूछताछ भी की गई है.
क्या है मामला
दरअस 14 मई को 11वीं क्लास के छात्र की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो में छात्र की पिटाई देखी जा सकती है. छात्रा को कार में डालकर, आरोपी बंधक बनाकर ले गए थे और फिर उसकी पिटाई कर दी. इस मारपिटाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने वीडियो की पड़ताल की तो मालूम चला कि ये वीडियो मोदीनगर इलाके का है जहां पर स्कूल के सामने से 11वीं क्लास के छात्र को गाड़ी में बंधक बना लिया गया था और उसके साथ मारपीट की गई थी. छात्र उसके बाद से गुमसुम है.
पुलिस का बयान: पुलिस के मुताबिक मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में भोजपुर रोड का है जहां पर 14 मई को 11वीं क्लास का छात्र पढ़ाई के बाद स्कूल से वापस जा रहा था. तभी तीन नाबालिग लड़के उसको रास्ते में मिले, जिनसे पहले भी छात्र की कहासुनी हो चुकी थी. उन्होंने छात्र को गाड़ी में जबरन बैठा लिया और उसके साथ मारपीट की. यही नहीं वीडियो भी बनाया गया. ये वीडियो 14 मई के बाद से जमकर वायरल हुआ इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू की है.
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के मुताबिक मामले में वीडियो के आधार पर संबंधित धाराओं की बढ़ोतरी भी की गई है. दो नाबालिग आरोपियों से पूछताछ की गई है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
बताया जा रहा है कि मामला रास्ते में खेलने को लेकर शुरू हुआ. पीड़ित छात्र स्कूल से घर जाते वक्त खेलते हुए जाया करता था. जबकि एक अन्य नाबालिग लड़का उसे परेशान किया करता था. इसी बात पर विवाद हो गया. घटना के दिन आरोपी लड़का अपने साथ दो अन्य लड़के लेकर आया और गाड़ी में नाबालिग छात्र को लेकर चला गया. ये मामला अपने आप में चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि मारपिटाई करने वाले सभी आरोपी नाबालिग हैं और छात्र हैं.
ये भी पढ़ें- नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में सीएम केजरीवाल ने किया रोड शो, भारी भीड़ के बीच किया जीत का दावा