ETV Bharat / sports

विराट हुए डीपफेक का शिकार, सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करते कोहली का वीडियो हुआ वायरल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 7:24 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली डीपफेक का शिकार हो गए हैं. डिजिटल स्कैमर्स द्वारा बनाए गए कोहली के डीपफेक वीडियो में उन्हें सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है. विराट का यह फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

विराट कोहली डीपफेक वीडियो
Virat Kohli Deepfake Video

नई दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली डीपफेक का शिकार हो गए हैं. सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, उन्होंने अभी तक डीपफेक पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

विराट का यह वीडियो साइबर अपराधियों द्वारा बनाया गया है. इस फर्जी विज्ञापन में एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा दिया गया है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि कोहली छोटे निवेश से अधिक रिटर्न का समर्थन करते हैं.

कोहली को डीपफेक के जरिए विज्ञापन करते हुए दिखाया गया है जिसमें वो एक प्रमुख टीवी चैनल की जानी मानी न्यूज एंकर को इंटरव्यू दे रहे हैं. डिजिटल स्कैमर्स ने कोहली द्वारा पिछले दिनों दिए गए एक इंटरव्यू से संबंधित वीडियो क्लिप में छेड़छाड़ कर उसे एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए बनाया. इस वीडियो में विराट बता रहे हैं कि कम निवेश के साथ आसानी से पैसा कैसे बनाया जा सकता है.

इन दिनों सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियोज ने तहलका मचा रखा है. हाल ही में क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का एक गेमिंग ऐप को प्रमोट करने का फर्जी वीडियो वायरल हुआ था, जिसका उन्होंने खंडन किया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में वह नहीं हैं.

इससे पहले सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर की भी डीपफेक तस्वीरें वायरल हुई थीं. फिल्म स्टार रश्मिका और कैटरीना कैफ के मॉर्फिंग वीडियो ने भी हंगामा मचा दिया था. हालांकि केंद्र सरका ने इसे गंभीरता से लिया है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए नया कानून लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.